farmers protest: मोदी सरकार ने Twitter से कहा, खालिस्तान-PAK लिंक वाले 1178 अकाउंट करो ब्लॉक
punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 02:28 PM (IST)

नेशनल डेस्क: मोदी सरकार ने ट्विटर (Twitter) को 1178 ट्विटर अकाउंट की लिस्ट सौंपते हुए इनको हटाने को कहा है। केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्रालय ने 4 फरवरी को जिन 1178 ट्विटर अकाउंट्स की लिस्ट ट्विटर को दी है इनको सुरक्षा एजेंसियों ने चिन्हित (Marked) किया है। सुरक्षा एजेंसियों ने इन अकाउंट्स को खालिस्तान समर्थकों, पाकिस्तान से समर्थित और विदेश से ऑपरेट होने वाले हैंडल्स के तौर पर चिन्हित किया है। केंद्र सरकार ने ट्विटर से कहा कि इन अकाउंट्स को ब्लॉक किया जाए। सरकारी सूत्रों के मुताबिक सरकार को आशंका है कि ये ट्विटर हैंडल्स किसान आंदोलन की आड़ में भारत में सामाजिक और कानून व्यवस्था को नुकसान पहुंचाने का लिए काम कर रहे हैं।
सरकार ने ट्विटर को जानकारी देते हुए कहा कि इन अकाउंट्स में से बहुत से ऑटोमेटेड बॉट्स थे जो किसान आंदोलन से जुड़ी भड़काऊ सामग्री को तेजी से वायरल कर रहे थे। सरकारी सूत्रों के मुताबिक ट्विटर ने अभी तक केंद्र सरकार के आदेश का पालन नहीं किया है और ये अकाउंट्स अभी तक चल रहे हैं। बता दें कि इससे पहले केंद्र सरकार ने ट्विटर को 21 जनवरी को 257 ट्विटर अकाउंट्स का लिंक भेजा था जो किसान आंदोलन के दौरान भड़काऊ ट्वीट कर रहे थे।
ट्विटर ने इन अकाउंट्स को ब्लॉक भी कर दिया था लेकिन कुछ ही घंटे बाद इनको फिर से चालू कर दिया गया था। सरकार ने इसको लेकर ट्विटर को नोटिस भी भेजा है और कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी है।