भारत की डिजिटल वार, 8000 से ज्यादा पाक समर्थक X अकाउंट ब्लॉक
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 11:46 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क: भारत सरकार ने डिजिटल मोर्चे पर बड़ा कदम उठाते हुए माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म X (पहले ट्विटर) पर 8000 से ज्यादा ऐसे अकाउंट्स को ब्लॉक कर दिया है जो पाकिस्तान समर्थक थे और भारत के खिलाफ झूठी और भड़काऊ सूचनाएं फैला रहे थे। इन अकाउंट्स से देश विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने की कोशिश की जा रही थी और युवाओं को गुमराह करने वाली सामग्री पोस्ट की जा रही थी।
सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की निगरानी में यह कार्रवाई की गई है, जो सरकार की डिजिटल सुरक्षा नीति के तहत एक अहम हिस्सा है। सूत्रों के मुताबिक, इन अकाउंट्स का नेटवर्क बहुत संगठित था और इसका मकसद था भारत की छवि को नुकसान पहुंचाना, खासकर जम्मू कश्मीर, सेना और आंतरिक सुरक्षा से जुड़ी गलत सूचनाएं फैलाकर।
सरकार ने सोशल मीडिया कंपनियों को सख्त संदेश दिया है कि देश की एकता, सुरक्षा और संप्रभुता से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। इससे पहले भी भारत ने कई बार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से ऐसे अकाउंट हटाने की मांग की है लेकिन अब की कार्रवाई सबसे बड़ी मानी जा रही है।