कैबिनेट बैठक में अहम फैसला, जाति जनगणना कराएगी मोदी सरकार

punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 04:56 PM (IST)

नैशनल डैस्क : मोदी सरकार ने कैबिनेट बैठक में बड़ा फैसला लेते हुए साफ कर दिया कि जाति जनगणना की जाएगी। इसका ऐलान केंद्रीय मंत्री अश्विन वैष्णव ने किया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने जनगणना नहीं कराई थी, लेकिन भाजपा ये करेगी। 

राजनीतिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति द्वारा लिए गए निर्णयों की घोषणा करते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जनगणना केंद्र के अधिकार क्षेत्र में आती है लेकिन कुछ राज्यों ने सर्वेक्षण के नाम पर जाति गणना की है।

वैष्णव ने आरोप लगाया कि विपक्षी दलों द्वारा शासित राज्यों ने राजनीतिक कारणों से जाति आधारित सर्वेक्षण कराया गया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार का संकल्प है कि आगामी अखिल भारतीय जनगणना प्रक्रिया में जातिगत गणना को पारदर्शी तरीके से शामिल किया जाएगा। भारत में प्रत्येक 10 साल में होने वाली जनगणना अप्रैल 2020 में शुरू होनी थी, लेकिन कोविड महामारी के कारण इसमें देरी हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Rahul Singh

Related News