Bank Alert: सावधान! अगर आपका सेविंग अकाउंट इस बैंक में है तो तुरंत सावधान हो जाएं, अब नहीं मिलेगा पहले जैसा मुनाफा

punjabkesari.in Monday, Apr 28, 2025 - 03:42 PM (IST)

नेशनल डेस्क: अगर आपका सेविंग अकाउंट देश के सबसे बड़े निजी बैंकों में से एक कोटक महिंद्रा बैंक में है तो यह खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। बैंक ने हाल ही में अपनी सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती कर दी है, जिससे ग्राहकों को अब पहले से कम रिटर्न मिलेगा। ऐसे में अगर आपने भी इस बैंक में अपनी गाढ़ी कमाई जमा कर रखी है तो अब सतर्क हो जाने का समय आ गया है। जानिए इस बदलाव से आपको कैसे नुकसान हो सकता है और आगे क्या कदम उठाना सही रहेगा।
आइए जानते हैं पूरी जानकारी आसान शब्दों में। देश के बड़े प्राइवेट बैंकों में शामिल कोटक महिंद्रा बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में 0.25 प्रतिशत यानी 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती कर दी है। इसका सीधा असर बैंक के उन ग्राहकों पर पड़ेगा जो अपनी बचत इस बैंक में जमा करके बेहतर रिटर्न की उम्मीद कर रहे थे।

लगातार हो रही है ब्याज दरों में कटौती

यह पहली बार नहीं है जब कोटक महिंद्रा बैंक ने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें घटाई हैं। इससे पहले फरवरी महीने में भी बैंक ने ब्याज दरों में 0.50 प्रतिशत की बड़ी कटौती की थी। यानी पिछले कुछ महीनों में बैंक ने सेविंग अकाउंट पर ब्याज दरें दो बार घटाई हैं जिससे ग्राहकों की कमाई पर असर साफ दिखेगा।

आरबीआई के फैसले के बाद हो रही है कार्रवाई

ब्याज दरों में इस कटौती के पीछे एक बड़ा कारण है भारतीय रिजर्व बैंक यानी RBI का हालिया फैसला। RBI ने कुछ समय पहले मौद्रिक नीति समिति (MPC) की बैठक में रेपो रेट में 0.25 प्रतिशत की कटौती की थी। रेपो रेट घटने के बाद से देश के कई बड़े बैंक अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), लोन और अब सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में कमी कर रहे हैं। कोटक महिंद्रा बैंक भी इसी प्रक्रिया का हिस्सा बन गया है।

अब कितनी मिलेगी ब्याज दर?

कटौती के बाद कोटक महिंद्रा बैंक में सेविंग अकाउंट पर नई ब्याज दरें कुछ इस प्रकार होंगी:

  • अगर आपके अकाउंट में 50 लाख रुपये तक की जमा राशि है तो आपको 2.75 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलेगा।

  • अगर आपके अकाउंट में 50 लाख रुपये से ज्यादा जमा है तो आपको 3.25 प्रतिशत सालाना ब्याज मिलेगा।

इससे साफ है कि अब ग्राहकों को अपनी बचत पर पहले के मुकाबले कम रिटर्न मिलेगा।

ग्राहकों पर क्या होगा असर?

सेविंग अकाउंट की ब्याज दरों में कटौती का सीधा असर ग्राहकों की बचत पर पड़ेगा। जो लोग अपनी रकम सेविंग अकाउंट में रखकर अच्छा ब्याज पाना चाहते थे उन्हें अब अपनी निवेश योजना पर दोबारा विचार करना पड़ सकता है। खासतौर पर ऐसे ग्राहक जिनकी जमा राशि अधिक है उन्हें अब पहले जैसी आमदनी नहीं होगी।

क्या करें ग्राहक?

अगर आप कोटक महिंद्रा बैंक के ग्राहक हैं और बेहतर रिटर्न चाहते हैं तो आपको दूसरी निवेश योजनाओं पर भी ध्यान देना चाहिए। आप फिक्स्ड डिपॉजिट (FD), म्यूचुअल फंड या सरकारी बचत योजनाओं जैसे विकल्पों पर विचार कर सकते हैं। इससे आपकी बचत पर बेहतर रिटर्न मिल सकता है।

क्यों घटा रहे हैं बैंक ब्याज?

बैंकों द्वारा सेविंग अकाउंट की ब्याज दरें घटाने का कारण यह है कि रेपो रेट में कटौती के बाद बैंकों की फंडिंग कॉस्ट यानी धन जुटाने का खर्च घट जाता है। ऐसे में बैंक अपने ग्राहकों को दी जाने वाली ब्याज दरों में भी कटौती कर देते हैं ताकि उनकी लाभप्रदता बनी रहे।

अगर महंगाई दर नियंत्रित रहती है और RBI आगे भी रेपो रेट में कटौती करता है तो आने वाले समय में और भी बैंक सेविंग अकाउंट, FD और लोन दरों में बदलाव कर सकते हैं। इसलिए ग्राहकों को अपने पैसे को कहां निवेश करना है इसका निर्णय सोच-समझकर करना होगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ashutosh Chaubey

Related News