Big Plane Crash In America: एयरपोर्ट पर 2 विमानों की टक्कर का Video आया सामने, देखें कैसे आग का गोला बने प्लेन
punjabkesari.in Monday, Sep 01, 2025 - 09:15 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्क। अमेरिका के कोलोराडो में एक बार फिर दो विमानों के आपस में टकराने से बड़ा हादसा हो गया है। यह घटना फोर्ट मॉर्गन म्यूनिसिपल एयरपोर्ट के रनवे पर हुई जहां दो छोटे विमान आपस में टकरा गए। टक्कर के बाद दोनों में आग लग गई और वे जमीन पर गिर गए। इस हादसे में 3 लोगों की मौत होने की खबर है। वहीं अब इस हादसे का वीडियो भी सामने आया है।
ATC कैमरे में कैद हुई घटना
मॉर्गन काउंटी शेरिफ ऑफिस ने इस हादसे की पुष्टि की है। उनके अनुसार यह घटना स्थानीय समय के अनुसार सुबह करीब 10 बजकर 40 मिनट पर हुई। दोनों विमान अचानक एक-दूसरे को पार करते हुए टकरा गए। एयरपोर्ट के एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) टॉवर पर लगे कैमरे में यह हादसा कैद हो गया है जिसकी वीडियो क्लिप भी जारी की गई है।
Weather cam captures PLANE CRASH at Colorado airport
— RT (@RT_com) August 31, 2025
Two light aircraft collided in mid-air near Fort Morgan Municipal Airport, casualties unknown
Smoke seen in series of still images caught by FAA weather cam pic.twitter.com/TrtNLzsA8z
हादसे के तुरंत बाद एक विमान पूरी तरह जलकर राख हो गया जबकि दूसरे को काफी नुकसान पहुंचा है। घटना की गंभीरता को देखते हुए राष्ट्रीय परिवहन सुरक्षा बोर्ड (NTSC) और संघीय विमानन प्रशासन (FAA) ने जांच शुरू कर दी है।
My god this video is terrifying. This is a look at the plane crash just minutes ago at the Reagan National Airport. Plane apparently crashed into the Potomac River.
— P.T. Ward (@HTWardish) January 30, 2025
pic.twitter.com/2uYH4vw3Cy
पहले भी हो चुके हैं ऐसे हादसे
अमेरिका में इस तरह के विमान हादसे पहले भी हो चुके हैं:
➤ जनवरी 2025: 29 जनवरी को अमेरिकन एयरलाइंस का एक एयरलाइनर एक सेना के हेलीकॉप्टर से टकरा गया था जिसमें 67 लोगों की जान चली गई थी।
➤ अगस्त 2025: 12 अगस्त को मोंटाना एयरपोर्ट पर भी एक विमान लैंडिंग के दौरान खड़े विमान से टकरा गया था।
इन हादसों के बाद विमानन सुरक्षा पर सवाल उठ रहे हैं। फिलहाल फोर्ट मॉर्गन में हुए इस हादसे की जांच चल रही है और अधिकारियों को उम्मीद है कि जल्द ही इसके पीछे की वजह सामने आएगी।