Video: अमेरिक का एक और लड़ाकू विमान क्रैश, रेगिस्तान में आग का गोला बना F-16 जेट
punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 12:07 PM (IST)
New York: अमेरिकी वायुसेना के विशिष्ट ‘थंडरबर्ड्स' दस्ते का एक लड़ाकू विमान दक्षिणी कैलिफ़ोर्निया के रेगिस्तान में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत यह रही कि पायलट समय रहते सुरक्षित तरीके से बाहर निकलने में सफल रहा। सेना ने यह जानकारी दी। सैन बर्नार्डिनो काउंटी के दमकल विभाग के अनुसार, पायलट का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है और उसे जानलेवा चोट नहीं लगी हैं।
🇺🇸🚨#BREAKING: An F-16C Fighting Falcon from the USAF Thunderbirds demonstration team has crashed south of Trona Airport, near Death Valley, California.#USA #F16 #Thunderbirds #BreakingNews pic.twitter.com/kmMN6AbwfM
— TheWarPolitics (@TheWarPolitics0) December 4, 2025
नेवादा में स्थित ‘नेलिस एयर फ़ोर्स बेस' की ओर से जारी बयान के अनुसार, एफ-16सी फाइटिंग फाल्कन बुधवार सुबह लगभग 10:45 बजे कैलिफोर्निया में ‘‘नियंत्रित हवाई क्षेत्र'' में प्रशिक्षण मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ। दमकल विभाग ने बताया कि विमान लॉस एंजिलिस से 290 किलोमीटर उत्तर में स्थित मोजावे रेगिस्तान के ट्रोना के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। इससे पहले 2022 में भी ट्रोना के पास नौसेना का एक एफ/ए-18ई सुपर हॉर्नेट विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ था, जिसमें पायलट की मौत हो गई थी।
#AirForce pilot safely ejects before #F16 fighter jet crashes in #California desert pic.twitter.com/3gxHKQJ4Z5
— ShanghaiEye🚀official (@ShanghaiEye) December 4, 2025
