बड़ा हादसाः गैस धमाके के बाद लगी भीषण आग, 6 लोग घायल; कई घरों को भी पहुंचा नुकसान
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 03:06 AM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः अमेरिका के कैलिफ़ोर्निया के हेवर्ड इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया, जब एक कंस्ट्रक्शन क्रू ने गलती से लुएलिंग बुलेवार्ड (Lewelling Blvd.) पर भूमिगत गैस लाइन को नुकसान पहुंचा दिया। गैस लाइन टूटते ही एक जबर्दस्त धमाका हुआ, जिसने आसपास की इमारतों में आग लगा दी और कई घरों को भी नुकसान पहुंचा दिया। धमाके के बाद घना धुआं पूरे इलाके में फैल गया।
धमाका इतना जोरदार था कि पास के एक घर की Ring डोरबेल कैमरा में इसकी रिकॉर्डिंग भी कैद हो गई। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक बड़ी इमारत जोरदार धमाके के साथ हिलती दिखाई देती है।
🚨🇺🇸 BREAKING: GAS BLAST HAVOC IN CALIFORNIA, 6 HOSPITALIZED AFTER EXPLOSION IGNITES MAJOR FIRE
— Mario Nawfal (@MarioNawfal) December 11, 2025
A construction crew accidentally struck an underground gas line on Lewelling Blvd., unleashing a massive explosion that torched buildings, damaged nearby homes, and sent thick smoke… pic.twitter.com/nGOKiCltvv
अधिकारियों ने बताया कि इस हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, हालांकि अब तक किसी की मौत की पुष्टि नहीं हुई है।
धमाके के बाद लगी आग इतनी तेज थी कि फायरफाइटर्स को स्थिति संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अलामीडा काउंटी फायर विभाग इस पूरे हादसे को संभाल रहा है और उन्होंने लोगों से अपील की है कि I-238 हाईवे के पास वाले इलाके से दूर रहें, क्योंकि वहां अभी भी इमरजेंसी ऑपरेशन जारी है।
दमकल विभाग का कहना है कि आग पर काबू पाने और गैस के बहाव को पूरी तरह सुरक्षित तरीके से रोकने के लिए तकनीकी टीम लगातार काम कर रही है। धमाके की वजह से आसपास के घरों की खिड़कियां टूट गईं और सड़क पर मौजूद गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हुईं।
स्थानीय प्रशासन ने यह भी बताया कि कंस्ट्रक्शन टीम, जिसने गैस लाइन को गलती से हिट किया, PG&E (Pacific Gas & Electric) की आधिकारिक टीम नहीं थी। जहां यह हादसा हुआ, वह हेवर्ड (Hayward) शहर है, जिसकी आबादी लगभग 1.6 लाख है। हेवर्ड, ओकलैंड के दक्षिण में लगभग 24 किलोमीटर (15 मील) की दूरी पर स्थित है।
