खौफनाक मंजरः हाईवे पर चलती कार के ऊपर आ गिरा विमान ! वीडियो में देखें क्या हुआ अंजाम

punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 01:14 PM (IST)

New York: अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य के ब्रेवार्ड काउंटी में सोमवार को बेहद खौफनाक दृश्य देखने को मिला। इंटरस्टेट-95 हाईवे पर सामान्य दिन की तरह ट्रैफिक चल रहा था कि तभी आसमान से एक छोटा प्राइवेट विमान अचानक नीचे गिरता दिखा। कुछ ही सेकंड में विमान तेज रफ्तार से चल रही एक टोयोटा कार पर आ गिरा। इस हादसे के बाद I-95 हाईवे पर लंबे समय तक ट्रैफिक धीमा रहा। रेस्क्यू टीमें कार और विमान के मलबे को हटाने में जुटी रहीं।

 

"And boom... front tire just goes right onto the car that's right in front of us. It was so scary."

Jaw-dropping video of the I95 Plane Crash-- @MeghanMoriarty_ talks with the videographer at 4 on @wesh. pic.twitter.com/LuxVoXSNs4

— Mike Hanson (@MikeWESH_2) December 9, 2025

स्थानीय प्रशासन का कहना है कि हादसा और भी बड़ा हो सकता था, लेकिन किस्मत से एक बड़ी त्रासदी टल गई। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कार हाईवे पर आगे बढ़ रही है, तभी एक हल्का विमान नियंत्रण खोकर नीचे आता है और सीधे कार की छत पर टकरा जाता है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार घूमकर सड़क पर दौड़ती रही और विमान आगे फिसलते हुए गिर पड़ा। टोयोटा कार को 57 वर्षीय महिला चला रही थीं।

 

उन्हें मामूली चोटें आईं और अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टरों के अनुसार उनकी स्थिति पूरी तरह स्थिर है। वहीं, सिर्फ 27 वर्षीय पायलट इस भयानक हादसे से बिना किसी गंभीर चोट के बाहर निकल आया। यह किसी चमत्कार से कम नहीं माना जा रहा। फ्लोरिडा हाईवे पेट्रोल का कहना है कि विमान को आपातकालीन लैंडिंग की जरूरत क्यों पड़ी, यह अभी स्पष्ट नहीं है। प्रारंभिक जांच में इंजन फेल होने या किसी तकनीकी खराबी की आशंका जताई जा रही है।
एक विशेषज्ञ टीम को मौके पर भेजा गया है, जो मलबे की जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News