40-सेकंड का सीक्रेट Video… खतरे में आई अमेरिकी रक्षा मंत्री की कुर्सी, जानें पूरा मामला
punjabkesari.in Monday, Dec 08, 2025 - 05:35 PM (IST)
नेशनल डेस्क: अमेरिका के रक्षा मंत्री पीटर हेगसेथ एक 40 सेकंड के सीक्रेट वीडियो की वजह से गहरे राजनीतिक संकट में फंस गए हैं। व्हाइट हाउस पूरी कोशिश कर रहा है कि मामला शांत हो जाए, लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें कुर्सी छोड़नी पड़ सकती है। 45 वर्षीय हेगसेथ को इसी साल जनवरी में सेक्रेटरी ऑफ डिफेंस नियुक्त किया गया था और वे राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेहद करीबी माने जाते हैं। ब्रिटेन के टेलीग्राफ के अनुसार आरोपों की शुरुआत ट्रंप से जुड़े एक वीडियो के खुलासे के बाद हुई। तभी से हेगसेथ अपनी स्थिति बचाने के लिए जद्दोजहद कर रहे हैं।
वीडियो में क्या है जो मामला बिगड़ गया?
यह विवादित वीडियो केवल अमेरिकी कांग्रेस के चुनिंदा सांसदों को दिखाया गया है। विपक्षी डेमोक्रेट्स इसे सार्वजनिक करने की मांग कर रहे हैं। रिपोर्ट्स बताती हैं कि यह फुटेज वेनेजुएला के एक ड्रग तस्कर गिरोह के खिलाफ अमेरिकी सेना की कार्रवाई का है। पहला 29 सेकंड का वीडियो दिखाता है कि अमेरिकी सेना 11 तस्करों पर स्ट्राइक करती है और सभी की मौके पर ही मौत हो जाती है। मगर असली विवाद दूसरे 40 सेकंड के वीडियो का है- इसमें दो निहत्थे लोग हाथ उठाकर खड़े हैं, डर और दहशत में सरेंडर की बात कर रहे हैं। इसके बावजूद अमेरिकी सैनिकों द्वारा उन पर भी स्ट्राइक कर दी जाती है, जिससे दोनों की मौत हो जाती है।
आदेश किसने दिया था?
बताया जा रहा है कि इस मिसाइल स्ट्राइक का आदेश नॉर्थ कैरोलाइना से एडमिरल फ्रैंक ब्रैडली ने दिया था। दावा है कि ब्रैडली लगातार रक्षा मंत्री हेगसेथ के संपर्क में थे और पूरा ऑपरेशन उनके मॉनिटरिंग में चल रहा था। इसी आधार पर अब हेगसेथ पर युद्ध अपराध (War Crime) का आरोप लगाया जा रहा है। कांग्रेस की एक समिति जल्द ही अपनी रिपोर्ट पेश करेगी- जिसके बाद उनकी कुर्सी पर खतरा और बढ़ सकता है।
डेमोक्रेट्स इस्तीफे पर क्यों अड़े हैं?
हाउस आर्म्ड सर्विसेज कमेटी के शीर्ष डेमोक्रेट एडम स्मिथ का कहना है कि ऑपरेशन का लिखित आदेश केवल “ड्रग्स को नष्ट करने और 11 तस्करों को मार गिराने” का था। स्मिथ के मुताबिक आदेश में कहीं भी यह नहीं कहा गया था कि निहत्थे और आत्मसमर्पण कर रहे दो लोगों पर भी मिसाइल हमला किया जाए। उनके शब्दों में- “यह सीधे-सीधे युद्ध अपराध है। हेगसेथ को तुरंत पद छोड़ना चाहिए।”
