अमेरिकाः भीषण आग में भारतीय छात्रा की मौत, भारतीय दूतावास ने जताया गहरा दुख (Video)
punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 02:18 PM (IST)
NewYork: अमेरिका के न्यूयॉर्क में एक घर में आग लगने से गंभीर रूप से झुलसी 24 वर्षीय एक भारतीय छात्रा की मौत हो गई। भारतीय मिशन ने यहां यह जानकारी दी। सहजा रेड्डी उदुमाला न्यूयॉर्क के अल्बानी में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रही थीं। न्यूयॉर्क स्थित भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने शुक्रवार को ‘एक्स' पर एक पोस्ट में बताया कि उन्हें उदुमाला के ‘असामयिक निधन' पर गहरा दुख है, जिन्होंने अल्बानी के एक घर में आग लगने की घटना में अपनी जान गंवा दी। वाणिज्य दूतावास ने बताया, “इस कठिन समय में हम उनके परिवार के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं। ” दूतावास ने साथ ही यह भी कहा कि वह उदुमाला के परिवार के संपर्क में हैं और हर संभव सहायता प्रदान कर रहे हैं।
Two students from Telangana died in a fire accident in the United States on Thursday, December 4. The fire occurred in an apartment in Alabama state.
— The Siasat Daily (@TheSiasatDaily) December 6, 2025
One of the deceased was identified as 24-year-old Sahaja Reddy Udumala, a cybersecurity professional and a resident of Jeedimetla… pic.twitter.com/ghwe7icA8h
अल्बानी पुलिस विभाग ने एक बयान में बताया कि पुलिसकर्मियों और अल्बानी अग्निशमन विभाग ने चार दिसंबर की सुबह घर में लगी आग पर तुरंत कार्रवाई की। बयान के मुताबिक, जब अधिकारी व अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, तो उन्होंने पाया कि घर पूरी तरह से आग की लपटों में घिरा हुआ था और कई लोग अब भी घर के अंदर थे। बयान में बताया गया कि पुलिसकर्मी व अग्निशमन अधिकारी घर के अंदर चार लोगों का पता लगाने में सफल रहे, जिनका आपातकालीन चिकित्सा कर्मियों ने घटनास्थल पर ही इलाज किया और फिर उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है।
बयान के मुताबिक, दो लोगों को बेहतर इलाज के लिए ‘मेडिकल बर्न सेंटर' भेज दिया गया। पुलिस विभाग ने बताया, “दुखद बात यह है कि आग में झुलसने के कारण युवती की मौत हो गई।” पुलिस ने मृतका के परिजनों को सूचित करने से पहले उसका नाम जारी नहीं किया था, लेकिन मृतका की पहचान उसके परिवार ने उदुमाला के रूप में की।
