Plane Crash Landing: हाईवे पर उतरा छोटा विमान, टॉयोटा कार से टकराया एयरक्राफ्ट, मचा हड़कंप
punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 10:08 AM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क: अमेरिका के फ्लोरिडा राज्य में सोमवार की शाम एक ऐसा वाकया हुआ, जिसने कुछ देर के लिए लोगों की सांसें रोक दीं। मेरिट आइलैंड के पास बेहद व्यस्त I-95 हाईवे पर एक छोटा विमान अचानक उतरा और उतरते ही एक कार से भिड़ गया। तेज़ रफ्तार ट्रैफिक के बीच हुई यह इमरजेंसी लैंडिंग किसी बड़े हादसे में बदल सकती थी, लेकिन गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई।
तकनीकी खराबी के कारण पायलट को लेना पड़ा जोखिम भरा फैसला
Beechcraft 55 श्रेणी का यह प्राइवेट विमान उड़ान के दौरान अचानक परेशानी में आ गया। फ्लोरिडा हाईवे पेट्रोल के अनुसार, इसके दोनों इंजनों ने एक साथ पावर खो दिया, जिससे पायलट के पास जमीन पर उतरने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा।विमान में मौजूद 27 वर्षीय पायलट और उसका साथी सुरक्षित बाहर निकल आए।
INSANE footage: plane lands RIGHT on a car in Brevard County, Florida https://t.co/u8Va7MENN3 pic.twitter.com/TXM1NI41vY
— RT (@RT_com) December 9, 2025
टॉयोटा कार से टकराया एयरक्राफ्ट, महिला ड्राइवर घायल
विमान हाईवे पर उतरने की कोशिश कर रहा था तभी वहां चल रही 2023 मॉडल टॉयोटा कैमरी उसकी लैंडिंग की चपेट में आ गई। कार चला रही 57 वर्षीय महिला को हल्की चोट लगी और उन्हें नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा करीब शाम 5:45 बजे हुआ, जब हाईवे पर वाहनों की कतारें लगी थीं। टक्कर के बाद विमान हाईवे के बीचोंबीच रुक गया और लोगों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
कई घंटों तक बंद रहा हाईवे, पुलिस और रेस्क्यू टीमें सक्रिय
-घटनास्थल पर बचाव दलों ने पहुंचकर हाईवे को तुरंत बंद कर दिया।
-I-95 का दक्षिणी हिस्सा 201 माइल मार्कर के पास पूरी तरह सील कर दिया गया।
-रातभर जांच चलने और मलबा हटाने के बाद हाईवे को अगली सुबह लगभग 9 बजे खोल दिया गया।
फ्लोरिडा में उसी दिन दूसरा हवाई हादसा
इत्तेफाक की बात यह रही कि सोमवार को फ्लोरिडा में एक और विमान हादसा दर्ज किया गया। ऑरलैंडो से लगभग 46 मील दूर DeLand इलाके में Cessna 172 मॉडल का विमान भी तकनीकी दिक्कत के चलते जमीन पर उतरा। इस विमान में मौजूद दो लोग घायल हुए, लेकिन उनकी हालत स्थिर है।
