बड़ा हादसाः हवा में टकराए दो ट्रेनिंग विमान, दो छात्र पायलटों की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 11:06 PM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः दक्षिण मैनिटोबा के स्टाइनबैक (Steinbach) शहर के पास मंगलवार सुबह दो छोटे विमानों की हवा में टक्कर हो गई, जिसमें दो छात्र पायलटों की मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा सुबह करीब 8:45 बजे, हनोवर (Hanover) नामक ग्रामीण क्षेत्र में हुआ, जो स्टाइनबैक के दक्षिण में स्थित है।

ट्रेनिंग के दौरान हुआ हादसा:

Harv’s Air फ्लाइंग स्कूल के अध्यक्ष एडम पेनर ने पुष्टि की कि दोनों विमान फ्लाइट ट्रेनिंग (उड़ान प्रशिक्षण) के दौरान हवा में एक-दूसरे से टकरा गए। हादसे में मारे गए दोनों पायलट फ्लाइंग स्कूल के छात्र थे और उस वक्त अकेले विमान में थे। किसी यात्री की मौजूदगी नहीं थी।

मौके से मिले दोनों शव:

कनाडा की रॉयल माउंटेड पुलिस (RCMP) ने बताया कि दोनों पायलटों के शव मलबे में पाए गए। हालांकि, अभी तक मृतकों की उम्र और लिंग के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सार्वजनिक नहीं की गई है।

जांच शुरू:

ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड ऑफ कनाडा (TSB) को हादसे की सूचना दे दी गई है और अब मामले की जांच शुरू की जा रही है कि यह हादसा किस वजह से हुआ।

क्या है Harv's Air फ्लाइंग स्कूल?

Harv’s Air एक प्रतिष्ठित फ्लाइट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट है जो कनाडा में पायलट ट्रेनिंग के लिए जाना जाता है। इस स्कूल के तहत कई छात्र पायलट प्रशिक्षण लेते हैं, जिनमें से कुछ कनाडा से बाहर के भी होते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News