मेक्सिको में इमरजेंसी लैंडिंग के दौरान प्राइवेट विमान दुर्घटनाग्रस्त, 7 लोगों की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 06:23 AM (IST)

इंटरनेशनल डेस्कः मध्य मेक्सिको में सोमवार को एक छोटा निजी विमान इमरजेंसी लैंडिंग की कोशिश के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। मेक्सिको स्टेट सिविल प्रोटेक्शन के कोऑर्डिनेटर एड्रियन हर्नांडेज़ ने इस घटना की पुष्टि की है।

यह हादसा सैन मातेओ अटेंको इलाके में हुआ, जो एक औद्योगिक क्षेत्र है। यह जगह टोलुका एयरपोर्ट से करीब 5 किलोमीटर और मेक्सिको सिटी से लगभग 50 किलोमीटर पश्चिम में स्थित है। जानकारी के अनुसार, विमान ने मेक्सिको के प्रशांत तट पर स्थित अकापुल्को शहर से उड़ान भरी थी।

एड्रियन हर्नांडेज़ ने बताया कि इस निजी जेट में कुल 8 यात्री और 2 क्रू मेंबर सवार थे। हालांकि, हादसे के कई घंटे बाद तक मलबे से केवल 7 शव ही बरामद किए जा सके थे। बाकी लोगों की स्थिति को लेकर जांच जारी है।

प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, विमान ने एक फुटबॉल मैदान पर आपात लैंडिंग करने की कोशिश की थी, लेकिन वह पास में स्थित एक फैक्ट्री या कारोबारी इमारत की धातु की छत से टकरा गया। टक्कर के बाद जोरदार आग लग गई, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आग और हादसे के कारण नुकसान काफी ज्यादा हुआ। इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी गई है। अधिकारी यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि विमान को इमरजेंसी लैंडिंग क्यों करनी पड़ी और हादसे की असली वजह क्या थी।

सैन मातेओ अटेंको की मेयर आना मुनिज़ ने मिलेनियो टेलीविजन से बातचीत में बताया कि आग की वजह से आसपास के इलाके से करीब 130 लोगों को सुरक्षित बाहर निकालना पड़ा। एहतियात के तौर पर कई इमारतों को खाली कराया गया, ताकि किसी और को नुकसान न पहुंचे। फिलहाल राहत और बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है और स्थानीय प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News