डिवाइडर से टकराई मर्सिडीज हवा में उछलकर कारों पर गिरी! Video वीडियो देख आ जाएंगे Goosebumps
punjabkesari.in Sunday, Dec 07, 2025 - 03:25 PM (IST)
इंटरनेशनल डेस्क। रोमानिया से एक बेहद चौंकाने वाला और ड्रामेटिक (Dramatic) सड़क हादसे का वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर पा रहे हैं। एक तेज़ रफ़्तार मर्सिडीज कार डिवाइडर से टकराने के बाद कई फीट हवा में उछल गई और सामने आ रही दो कारों के ऊपर से उड़ते हुए सड़क के दूसरी तरफ जा गिरी। यह घटना कैमरे में कैद हो गई है और इसका डरावना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मेडिकल इमरजेंसी बनी हादसे की वजह
पुलिस ने बताया कि यह डरावना हादसा कार चालक को अचानक आई मेडिकल इमरजेंसी (Medical Emergency) की वजह से हुआ। पुलिस के मुताबिक 55 साल के ड्राइवर को अचानक स्वास्थ्य संबंधी आपात स्थिति हुई जिसके कारण उसने गाड़ी पर से नियंत्रण खो दिया। तेज़ रफ्तार कार पहले डिवाइडर (Divider) से टकराई फिर हवा में कई मीटर ऊपर उछल गई और सामने से आ रही दो कारों को पार करते हुए सड़क की विपरीत दिशा (Opposite Lane) में जा गिरी।
"ऐसा रीयल एक्सीडेंट आजतक नहीं देखा होगा 😳
— Alka Agrawal (@AlkaAgrawal_ef) December 6, 2025
कार इतनी स्पीड थी कि, उछलने के बाद दो कारों के ऊपर से ही निकल गयी
रोमानिया का यह वीडियो है, ड्राइवर सेफ है" pic.twitter.com/Pkdni3n3MN
ड्राइवर को हल्की चोटें, लोग बोले चमत्कार
हादसे की भयावहता को देखते हुए पुलिस और प्रत्यक्षदर्शी हैरान हैं। पुलिस ने बताया कि आश्चर्यजनक रूप से इस भयानक हादसे में ड्राइवर को केवल हल्की चोटें (Minor Injuries) आईं। उसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसने इलाज लेने से इनकार कर दिया और खुद ही घर चला गया। हादसे में शामिल दूसरी गाड़ियों के चालकों को भी कोई गंभीर चोट नहीं आई। सीसीटीवी (CCTV) में कैद इस डरावने वीडियो को देखकर हर कोई इसे चमत्कार बता रहा है क्योंकि इतनी भयानक दुर्घटना में कोई जानलेवा हादसा नहीं हुआ।
