बड़ा हादसाः स्काइडाइवर ने 15,000 फीट की ऊंचाई से लगाई छलांग, लेकिन प्लेन की टेल में उलझ गया पैराशूट, देखें खौफनाक Video
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 12:27 AM (IST)
इंटरनेशनल डेस्कः ऑस्ट्रेलिया में स्काइडाइविंग के दौरान एक बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा। फार नॉर्थ फ्रीफॉल क्लब की तीसरी उड़ान के दौरान एक अनुभवी स्काइडाइवर का रिज़र्व पैराशूट उड़ान के बीच ही खुल गया और विमान की टेल में फंस गया। घटना के समय सेसना कारवां (Cessna Caravan) विमान टली एयरपोर्ट से उड़ान भरकर 15,000 फीट की ऊंचाई पर पहुंचा था। यहां 16 लोगों की एक टीम को फॉर्मेशन स्काइडाइव करनी थी।
कैसे हुआ हादसा?
स्काइडाइवर के पैर विमान के बाएं हॉरिज़ॉन्टल स्टैबिलाइज़र से टकरा गए। इससे उसकी टांगों में चोट आई और विमान की पूंछ को भी नुकसान पहुंचा। उसी समय उसका रिजर्व पैराशूट अचानक खुल गया और उसकी रस्सियां विमान की टेल में बुरी तरह उलझ गईं। इसके कारण स्काइडाइवर विमान के नीचे लटक गया, जिससे उसकी जान को गंभीर खतरा पैदा हो गया।
पायलट को देर से पता चला, फिर शुरू हुई मशक्कत
डेली मेल की रिपोर्ट के अनुसार शुरुआत में पायलट को कोई अंदाजा नहीं था कि क्या हुआ है। तभी उसने देखा कि विमान की स्पीड तेजी से गिर रही है और विमान एक तरफ झुकने लगा है। क्रू मेंबर्स ने तुरंत उसे बताया कि एक स्काइडाइवर विमान की टेल से लटका हुआ है।इसके बाद पायलट को विमान को संतुलित करने में काफी मेहनत करनी पड़ी ताकि कोई बड़ा हादसा न हो।
A pilot had to make significant control inputs to maintain level flight after a skydiver’s reserve parachute became snagged on the tail of their Cessna Caravan during a jump run over Tully Airport, in Far North Queensland, an ATSB final report details.
— Breaking Aviation News & Videos (@aviationbrk) December 11, 2025
The Cessna took off from… pic.twitter.com/DgyFJUt7aH
13 स्काइडाइवर्स ने तुरंत छलांग लगाई
विमान में मौजूद 13 स्काइडाइवर्स ने तुरंत एक-एक कर छलांग लगा दी, जैसा कि सुरक्षा नियमों में होता है। दो स्काइडाइवर्स डोरवे पर ही खड़े रहे ताकि लटके हुए साथी की स्थिति पर नज़र रखी जा सके।
लटके स्काइडाइवर की जद्दोजहद, आखिरकार काटी गई रस्सी
पैराशूट की रस्सियों में उलझे स्काइडाइवर ने लगभग एक मिनट तक संघर्ष किया। उसने अपने पास मौजूद हुक नाइफ से उलझी हुई रस्सियों को काटने की कोशिश की। आखिरकार रस्सियां कट गईं और वह विमान से मुक्त हो सका। मुक्त होने के बाद उसने मुख्य पैराशूट खोला। पैराशूट कुछ क्षणों के लिए उलझा, लेकिन स्काइडाइवर ने उसे संभाला और सुरक्षित जमीन पर उतर आया। उसे हल्की-फुल्की चोटें ही आईं।
विमान की टेल को भी नुकसान
इस हादसे में विमान की पूंछ के हिस्से (टेल) को और हॉरिजॉन्टल स्टैबिलाइज़र को काफ़ी नुकसान हुआ, लेकिन पायलट की समझदारी से कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।
सितंबर की घटना, वीडियो आज जारी किया गया
खबरों के अनुसार, यह घटना सितंबर में हुई थी लेकिन इसका वीडियो अधिकारियों ने आज ही जारी किया है। इसके अनुसार, यह स्टंट केर्न्स के दक्षिण (साउथ ऑफ़ केर्न्स) में किया गया था।
