खड़े ट्रक से टकराई यात्रियों से भरी  बस, 7 लोगों की मौत व 11 घायल

punjabkesari.in Saturday, Dec 06, 2025 - 07:05 PM (IST)

International Desk: तुर्किये के दक्षिण-पूर्वी उस्मानिये प्रांत में शनिवार को एक भीषण सड़क दुर्घटना में कम से कम 7 लोगों की मौत और 11 घायल हो गए। यह हादसा बहचे जिले के पास उस समय हुआ जब एक यात्री बस सड़क किनारे पंक्चर होने के कारण खड़े ट्रक से पीछे से जा टकराई। अधिकारियों के अनुसार, टक्कर के बाद हाईवे को बंद करना पड़ा। ट्रक चालक को हिरासत में लिया गया है, जबकि राहत दल हादसे में क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने में जुटे हैं।

 

मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है। तुर्किये में सड़क हादसे आम हैं। 2024 में अब तक 2,713 लोगों की मौत दर्ज की गई है, जिनमें सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं इस्तांबुल, अंकारा और इज़मिर में हुईं। हाल के महीनों में भी कई गंभीर बस दुर्घटनाएँ हुईं जुलाई में सिवास प्रांत में 4 मौतें और 33 घायल, वहीं अक्टूबर में अक्साराय प्रांत में एक बस पलटने से 7 लोगों की मौत हुई थी। 2023 में तुर्किये में सड़क हादसों में 6,548 मौतें दर्ज की गई थीं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tanuja

Related News