इजराइल के खिलाफ घुटने टेकता दिख रहा ईरान, फिलहाल जवाबी कार्रवाई करने से किया मना

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2024 - 02:34 PM (IST)

नेशनल डेस्क: इजराइल ने शुक्रवार को ईरान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए अटैक किया है। ईरान पिछले कुछ दिनों से इजराइल को धमका रहा था, लेकिन इजराइल ने हिम्मत दिखाते हुए ईरान को उसके घर में घुसकर मात दी। हालांकि ईरान ने जवाबी कार्रवाई करने से मना कर दिया है, जिससे साफ है कि अब ईरान इजराइल के आगे घुटने टेक रहा है।  

PunjabKesari

दरअसल ईरान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मीडिया एजेंसी को बताया कि ईरान के पास इज़राइल के खिलाफ तत्काल जवाबी कार्रवाई की कोई योजना नहीं है। सूत्रों का कहना है कि इज़राइल ने ईरानी धरती पर हमला किया है। घटना के विदेशी स्रोत की पुष्टि नहीं की गई है। नाम न छापने की शर्त पर ईरानी अधिकारी कहते हैं, ''हमें कोई बाहरी हमला नहीं मिला है और चर्चा हमले से ज्यादा घुसपैठ की ओर झुकी हुई है।''

PunjabKesari

ईरान ने हमले से इनकार किया, कहा कि उसने ड्रोन मार गिराए हैं। हालाँकि, ईरान ने कई शहरों में अपनी air defense system को सक्रिय करने के बाद कई ड्रोनों को मार गिराने का दावा किया है। ईरान ने बाद में घोषणा की कि उसने तेहरान और उसके पश्चिमी एवं मध्य क्षेत्रों में वाणिज्यिक उड़ानें रोक दी हैं। ईरान में असैन्य अंतरिक्ष कार्यक्रम के प्रवक्ता हुसैन डेलिरियन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स' पर कहा कि कई छोटे ड्रोन को मार गिराया गया है। इस्फहान में एक सरकारी टेलीविजन चैनल के रिपोर्टर ने भी कहा, ‘‘इस्फहान के हवाई क्षेत्र में कई छोटे ड्रोन उड़ रहे थे, जिन पर गोलीबारी की गई।''

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Radhika

Recommended News

Related News