चमत्कारी कालभैरव मंदिर: आज यहां लगेगा तांत्रिकों का तांता, पूरी होंगी सिद्धियां
punjabkesari.in Thursday, Dec 03, 2015 - 01:18 PM (IST)

उज्जैन शहर से लगभग 8 कि.मी. की दूरी पर कालभैरव बाबा का मंदिर है। आज कालभैरव अष्टमी के दिन यहां छोटे- बड़े सभी तांत्रिकों का तांता लगेगा और वह अपनी सिद्धियों को पूरा करने के लिए साधना करेंगे। वैसे तो भैरव बाबा के भारत में बहुत सारे मंदिर हैं लेकिन माना जाता है की यहां पर की गई तांत्रिक साधना कभी विफल नहीं जाती और बहुत जल्दी फल देती है।
आपको जानकर हैरानी होगी की इन्हें प्रसाद के तौर पर केवल शराब ही अर्पित की जाती है। जब शराब का प्याला इनके विग्रह के मुंह से लगाया जाता है तो वह पल भर में खाली हो जाता है।
शिव के दस रुद्रावतारों में पांचवें रुद्रावतार भैरवनाथ अर्थात भैरव माने गए हैं। भैरवनाथ के 52 स्वरुप माने गए हैं तथा मूलतः भैरव तामसिक देव कहे जाते हैं और इन्हें दिशाओं का रक्षक माना जाता है। भैरवनाथ अवतार की शक्ति भैरवी मानी गई हैं। दशमहाविद्या की सारिणी में इस आदिशक्ति को त्रिपुर भैरवी गिरिजा भैरवी कहा गया है। शक्तिपीठों के वर्णन में जहां देवी के ओष्ठ गिरे थे उस स्थान को उज्जैन के शिप्रा नदी तट स्थित भैरव पर्वत पर मां भैरवी का शक्तिपीठ माना गया है।
आचार्य कमल नंदलाल
ईमेल: kamal.nandlal@gmail.com