सरे में मंदिर की दीवारों पर लिखे खालिस्तानी नारे
punjabkesari.in Sunday, Apr 20, 2025 - 07:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
टोरंटो (इंट.): सरे में 140वीं स्ट्रीट पर स्थित लक्ष्मी नारायण मंदिर की दीवारों पर शरारती तत्वों ने खालिस्तानी नारे लिखकर माहौल बिगाड़ने की साजिश रची है। मंदिर की दीवारों और दरवाजों पर खालिस्तान समर्थक नारे लिखने के साथ-साथ तोड़फोड़ भी की गई। इस मंदिर के अलावा पहले भी यहां कई मंदिरों पर ऐसी शरारतें की जा चुकी हैं। रेडियो इंडिया के प्रबंध निदेशक मनिंदर गिल के अनुसार हिंदू और सिख दोनों समुदायों ने बार-बार होने वाली इन बर्बरतापूर्ण घटनाओं पर निराशा और चिंता व्यक्त की है।
उनका कहना है कि इस तरह की घटनाओं से लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचती है। सरे में हर साल अप्रैल में सबसे बड़ा नगर कीर्तन आयोजित किया जाता है, जिसका आयोजन दशमेश दरबार गुरुद्वारा द्वारा किया जाता है। दुर्भाग्य से समारोह से एक रात पहले यह घटना हुई है।