Nilkanth Mahadev Mandir: नीलकंठ महादेव मंदिर बनाम शम्सी जामा मस्जिद विवाद में अगली सुनवाई 28 मई को
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 07:37 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
बदायूं (उत्तर प्रदेश) (प.स.): बदायूं जिले की त्वरित अदालत ने नीलकंठ महादेव मंदिर बनाम शम्सी जामा मस्जिद मामले की अगली सुनवाई की तारीख 28 मई तय की है। यह निर्णय सोमवार को अदालत के नए न्यायाधीश पुष्पेंद्र चौधरी द्वारा लिया गया, जिन्होंने हाल ही में अदालत का कार्यभार संभाला है। हिंदू पक्ष की ओर से अधिवक्ता वेद प्रकाश साहू ने बताया कि अदालत द्वारा कई बार तारीख देने के बावजूद मुस्लिम पक्ष के अधिवक्ता की अनुपस्थिति के कारण मामला लगातार टलता रहा है। पूर्व न्यायाधीश अमित कुमार ने मुस्लिम पक्ष को अंतिम अवसर देते हुए 11 फरवरी की तारीख तय की थी, लेकिन अधिवक्ताओं की हड़ताल के कारण सुनवाई नहीं हो सकी थी।
बाद में यह मामला 10 मार्च, फिर 20 मार्च और अंततः 2 अप्रैल तक खिंचता रहा। इसी दौरान न्यायाधीश अमित कुमार का स्थानांतरण जनपद भदोही हो गया और नए न्यायाधीश की नियुक्ति तक मामले में कोई विशेष प्रगति नहीं हो सकी। वादी अधिवक्ता अरविंद परमार ने जानकारी दी कि अब नए न्यायाधीश पुष्पेंद्र चौधरी ने 21 अप्रैल को दोनों पक्षों की उपस्थिति में अगली सुनवाई के लिए 28 मई की तारीख निर्धारित की है।