आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
punjabkesari.in Sunday, Mar 20, 2022 - 08:31 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Today's Birthday Prediction in Hindi:- आज आप के जन्मदिन की आप को बहुत शुभकामनाएं। 20 मार्च में जन्में व्यक्तियों का मूलांक 2 होता है जिन के स्वामी चन्द्र देव हैं।
मूलांक 2 वाले जातक स्वभाव से चंचल परन्तु बहुत सरल विचारों वाले होते हैं। दिखने में ये बहुत आकर्षक होते हैं। वे बहुत संवेदनशील होते हैं इस कारण छोटी छोटी बातों से जल्दी आहात हो जाते हैं। मूलांक 2 वाले जातक थोड़े शर्मीले होते हैं, इसलिए कभी कभी इनको दूसरों के सामने खुल कर बातें करने में परेशानी होती है। वे लोग कला के प्रेमी होते हैं और कलाकार की खुल का प्रशंसा करने से कभी खुद को नहीं रोकते हैं।
इस वर्ष मार्च के महीने में आपके द्वारा लिए गए सभी निर्णयों में आपको कामयाबी मिलेगी। अप्रैल में नौकरी में भागदौड़ लगी रहेगी। कुछ कामों को लेकर तनावपूर्ण स्थिति बन सकती है। ससुराल पक्ष से कोई सुखद समाचार मिलेगा। मई के महीने में कुछ समय से चल रहे पारिवारिक विवाद को निपटाने में आपको सफलता मिलेगी। भाई बहन के रिश्ते में मजबूती आएगी। जून में अनावश्यक खर्चों से दूर रहने की कोशिश करें, अन्यथा महीने के अंत तक आर्थिक तंगी महसूस करेंगे। जुलाई में कार्यक्षेत्र में काम का बोझ अधिक रहेगा, जिसका असर आपके स्वास्थ्य पर भी दिखाई देगा। अगस्त के महीने में दाम्पत्य जीवन में कुछ स्थिति तनावपूर्ण बन सकती है। आपको अपनी वाणी और क्रोध पर नियंत्रण रखना होगा।
सितम्बर में राजनीति के क्षेत्र में आपकी रूचि बढ़ेगी। कार्यक्षेत्र में आपके सभी प्रयास सफल रहेंगे। अक्टूबर के महीने में विद्यार्थी अपने भविष्य को लेकर गंभीर दिखाई देंगे। सामाजिक मान सम्मान में वृद्धि होगी। नवम्बर में माता के ख़राब चल रहे स्वास्थ्य में सुधार आएगा। इस महीने आपके कुछ जरुरी कामों को पूरा होने में थोड़ी देरी हो सकती है, परन्तु अपने निश्चित रहे स्थिति आपके नियंत्रण में रहेगी। दिसम्बर में आपके संपर्कों में वृद्धि होगी। घर के बुजुर्गों का आशीर्वाद और स्नेह आपको प्राप्त होगा। अगले वर्ष फ़रवरी के महीने में विद्यार्थी को करियर से सम्बन्धी कोई यात्रा करनी पड़ सकती है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी।
उपाय-
इस वर्ष शुभ फल प्राप्त करने के लिए यथासामर्थ चांदी धारण करें।
माता का आशीर्वाद लें।
सोमवार का व्रत रखें।
शिवलिंग का दूध से अभिषेक करें।
चावल को बहते पानी में प्रवाहित करें।
सफ़ेद वस्त्रों का दान करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट – www.gurukulastro.com