आज का राशिफल 7 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Tuesday, May 06, 2025 - 02:49 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। परिवार के साथ आज अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा। व्यापारिक मामलों में नए अवसर मिलने की उम्मीद है, जिससे आपके आत्मविश्वास में वृद्धि होगी। आज किसी प्रभावशाली व्यक्ति से जान-पहचान बढ़ेगी।
उपाय- गायत्री मंत्र का जाप करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। महिलाएं दिन भर घर के काम में व्यस्त रहेगी। शाम को पीठ दर्द की समस्या परेशान कर सकती है। सामाजिक कामों में आपका रुझान बढ़ेगा। कार्यक्षेत्र में छोटी सी लापरवाही करना आपके लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है।
उपाय- शिव चालीसा का पाठ करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। विवाह योग्य व्यक्तियों के लिए आज विवाह का कोई अच्छा प्रस्ताव आएगा। युवा अपने व्यक्तित्व में कुछ सकारात्मक बदलाव करने की कोशिश करेंगे। परिवार के सदस्यों के बीच आपसी सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- केले के वृक्ष की सेवा करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। संतान विदेश में पढ़ाई की अपनी इच्छा को आपके सामने जाहिर करेगी। अनजान व्यक्ति के साथ किसी महत्वपूर्ण बात को साझा न करें। आज कोई नया काम शुरू करने से पहले अच्छे से उस काम के बारे में विचार-विमर्श करें।
उपाय- नीले रंग के वस्त्रों का परहेज़ करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। परिवार में बच्चों की छोटी-मोटी गलतियों को नज़रअंदाज़ करने से माहौल खुशनुमा बना रहेगा। व्यापारिक यात्रा आज थका देने वाली रहेगी। अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें। अधिक तला-भुना खाने से बचें।
उपाय- घर में चौड़े पत्ते वाले पौधे न रखें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। युगल प्रेमी आज एक-दूसरे के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे परन्तु आपको सलाह दी जाती है कि व्यर्थ की बातों में समय बर्बाद न करें। कार्यक्षेत्र में चल रही राजनीति से दूर रहने की कोशिश करें। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा।
उपाय- मंदिर में दही दान करें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में कुछ सहकर्मी आपकी छवि ख़राब करने की कोशिश कर सकते हैं, सावधान रहें। काम की व्यस्तता के बावजूद आज आप कुछ समय अपने मनपसंद गतिविधियों में व्यतीत करेंगे। धार्मिक गतिविधियों में रूचि बढ़ेगी।
उपाय- सोना धारण करें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रॉपर्टी की कोई नयी डील फाइनल करेंगे। किसी अनजान बात को लेकर परेशान हो सकते हैं। महत्वपूर्ण मुद्दों पर घर के बड़ों की सलाह को नज़रअंदाज़ न करें। बहुत दिनों बाद आज किसी परिजन से मुलाकात होगी।
उपाय- कुत्ते को रोटी में सरसों का तेल लगा कर खाने को दें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज आपको अपने विचारों को खुल कर व्यक्त करने में परेशानी होगी। अचल संपत्ति में निवेश करने से पहले दस्तावेजों को ध्यान से पढ़ने की सलाह दी जाती है। भाइयों के साथ किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है, अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें।
उपाय- हनुमान जी को मीठा पान अर्पित करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News