आज का राशिफल 10 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Friday, May 09, 2025 - 03:15 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। परिजन के घर-विवाह में शामिल होने से मन प्रसन्न रहेगा। पारिवारिक जिम्मेदारियों में वृद्धि होगी, जिनको परिवार के सदस्यों के साथ बांट कर पूरा करने में सफलता मिलेगी। दाम्पत्य जीवन में उचित सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- लाल मुंह वाले बंदरों को चने खिलाएं।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। व्यापार के सिलसिले में अनुभवी व्यक्तियों का मार्गदर्शन आपको सही दिशा निर्धारित करने में मदद करेगा। आपका सौम्य स्वभाव आपके आस पास के व्यक्तियों को आपकी तरफ आकर्षित करेगा। आर्थिक स्थिति आपके अनुकूल बनी रहेगी।
उपाय- सार्वजनिक स्थान में जल उपलब्ध करवाएं।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। अपने व्यापार के विस्तार के लिए आपको आपके मीडिया संपर्कों से लाभ मिलेगा। व्यावसायिक गतिविधियां सुचारू रूप से चलती रहेंगी। संतान को प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता मिलने से घर का माहौल सुखद बना रहेगा।
उपाय- मंदिर में पुजारी को पीले रंग के वस्त्र दान करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। घर के किसी व्यक्ति के स्वास्थ्य को लेकर चिंतित रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपके आलस के कारण कुछ महत्वपूर्ण काम अधूरे रह सकते हैं, जो भविष्य में आपको परेशान करेंगे। बाहर का अधिक तला-भुना खाना खाने से एसिडिटी की समस्या का सामना करना पड़ेगा।
उपाय- नीले रंग के वस्त्रों का परहेज़ करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। किसी बाहरी व्यक्ति का आपके निजी मामलों में हस्तक्षेप करना आपको पसंद नहीं आएगा। पैसों से संबंधित लेन-देन करते समय सावधानी बरतें। बदलते मौसम के कारण स्वास्थ्य में नर्मी आएगी। व्यावसायिक दृष्टि से समय आपके अनुकूल रहेगा।
उपाय- ख़राब घड़ी घर में न रखें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। व्यर्थ के खर्चे आज आपके लिए चिंता का कारण बनेंगे। युगल प्रेमियों के प्रेम संबंधों को परिवार के सदस्यों की स्वीकृति मिलेगी। आज व्यापार में नया निवेश करने से बचें। प्राइवेट नौकरी कर रहे व्यक्तियों पर काम का दबाव बना रहेगा।
उपाय- लक्ष्मी माता की आराधना करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। विद्यार्थी आज किसी नए विशेष को सीखने में अपनी रुचि दिखायेंगे। कार्यक्षेत्र में आज ट्रान्सफर होने की सम्भावना है। संतान को अनुशासित रखने के लिए थोड़ी सख्ती करनी पड़ेगी। शाम का कुछ समय अपने मनपसंद के कामों के लिए निकाल लेंगे।
उपाय- कुत्ते को रोटी खिलाएं।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहे युवाओं को आज सफलता मिलेगी की सम्भावना है। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता के कारण अपने कुछ निजी कामों को स्थगित करना पड़ेगा। आज किसी करीबी की कोई बात आपको बुरी लग सकती है।
उपाय- हनुमान चालीसा का पाठ करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज पारिवारिक व्यवसाय में भाइयों अथवा मित्रों की सलाह आपके बहुत काम आएगी। आज व्यापार की कोई बड़ी डील फाइनल करने में सफलता मिलेगी। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा। विवाह योग्य व्यक्तियों के लिए विवाह का कोई अच्छा प्रस्ताव आएगा।
उपाय- चांदी का चौरस टुकड़ा अपने पास रखें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in