Daily horoscope : जानिए, कैसा रहेगा आपका आज का दिन
punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 07:04 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : यत्न करने पर कामकाजी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, धार्मिक एवं सामाजिक कामों में रुचि, किसी स्कीम के भी सिरे चढ़ने की आशा।
वृष: प्रॉपर्टी के किसी काम के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, शत्रु आपके समक्ष टिक न सकेंगे, मान-सम्मान की प्राप्ति।
मिथुन: स्ट्रांग सितारा आपको हिम्मती, उत्साही, कामकाजी तौर पर व्यस्त, एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा, अर्थदशा भी संतोषजनक रहेगी।
कर्क : सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, प्रोग्रामिंग भी लाभ देगी, यत्न करने पर आप अपनी किसी कामकाजी बाधा-मुश्किल को हटाने में सफल हो सकते हैं।
सिंह: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए भागदौड़ करेंगे, उसमें कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, शुभ कामों में ध्यान।
कन्या : खर्चों के कारण धन का ठहराव थोड़ा, किसी समय कुछ अर्थ तंगी भी महसूस हो सकती है, अपनी पेमैंट भी कहीं फंसने न दें।
आज का राशिफल 7 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (7th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 7 मई- ज़रा पास आओ तो चैन आ जाए
तुला: सितारा आमदन वाला, कारोबारी कामों के लिए आपकी भागदौड़ एवं यत्न अच्छा रिजल्ट दे सकते हैं, मान-सम्मान की प्राप्ति।
वृश्चिक : किसी अफसर की मदद के साथ आपको अपनी किसी समस्या को सैटल करने में सफलता मिल सकती है, शत्रु कमजोर रहेंगे।
धनु : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कुछ न कुछ पेशकदमी तथा बेहतरी होगी, मान-सम्मान की प्राप्ति।
मकर: सितारा पेट के लिए ढीला, इसलिए मर्यादित खान-पान करना सही रहेग, किसी के झांसे में भी न फंसें।
कुम्भ : व्यापार तथा कामकाज की दशा सुखद, सफलता साथ देगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे का लिहाज करेंगे।
मीन: मनोबल में टूटन तथा अस्थिर मन: स्थिति के कारण आप किसी भी कोशिश या काम को आगे न बढ़ा सकेंगे।