आज का राशिफल 9 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 03:02 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। आज का दिन आपके अनुकूल रहेगा। परिवार के हित में लिया गया कोई महत्वपूर्ण फैसला घर के सदस्यों को बहुत पसंद आएगा जिसका सभी अनुसरण करेंगे। युवा अपने भविष्य को लेकर गंभीर दिखाई देंगे।
उपाय- पिता का आशीर्वाद लें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। परिवार के साथ किसी मनोरंजक गतिविधि में समय व्यतीत करेंगे। पड़ोसियों के साथ चल रहा विवाद आज सुलझने की सम्भावना है। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता रहेगी परन्तु आप अपनी कार्य क्षमता पर भरोसा रख सभी कामों को समय पर पूरा करने में सफल रहेंगे।
उपाय- पानी से भरा एक कुम्भ मंदिर में स्थापित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। व्यापार में विस्तार संबंधी योजनाओं पर काम शुरू कर सकते हैं। घर के अनुभवी सदस्यों की सलाह को नज़रअंदाज़ न करें। आर्थिक स्थिति आपके अनुकूल बनी रहेगी। पति-पत्नी के बीच आपसी सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- केले के वृक्ष की सेवा करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आज कुछ नयी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। बनते कामों में अकारण ही रुकावट आने की सम्भावना है। घर के किसी सदस्य को श्वास सम्बन्धी परेशानी हो सकती है। विदेश में रहने वाला मित्र आपके लिए कोई उपहार भेजेगा।
उपाय- रसोई में बैठ कर भोजन करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। कारोबार के लिए कोई नई मशीनरी खरीदेंगे। जिस से आपके उत्पादन में वृद्धि होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में कोई उपलब्धि मिल सकती है। बाहर के खानपान के कारण एसिडिटी की समस्या का सामना करना पड़ेगा।
उपाय- घर में चौड़े पत्ते वाले पौधे न रखें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। युगल प्रेमियों का रिश्ता परिवार के सदस्यों के सामने उजागर हो सकता है। आज व्यवसाय में आपको अपने लक्ष्यों को पूरा करने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी। परिवार के सदस्यों के बीच पैतृक संपत्ति को लेकर असहमति बनेगी।
उपाय- गोल्डन कलर की रिस्ट वॉच पहनें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। कारोबार में विपरीत परिस्थितियों से घबराने के बजाय उसका डटकर सामना करने में सक्षम रहेंगे। आज किसी के साथ वाद-विवाद में न उलझें। बेहतर होगा की दूसरों के मामले में अधिक हस्तक्षेप करने से बचें। पीठ का दर्द आज आपको परेशान करेगा।
उपाय- काले-सफ़ेद तिल शिवलिंग पर अर्पित करें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में किसी भी विपरीत स्थिति को गुस्से की बजाए धैर्य से सुलझाने की कोशिश करें। जोखिम भरी संपत्ति में निवेश करने से बचें। साथ ही नकारात्मक प्रवृति के व्यक्तियों से दूरी बना कर रखें। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें अन्यथा चोट लगने की स्थिति बन रही है।
उपाय- चौमुखी दिए में सरसों के तेल का दीपक जलाएं।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज का दिन नए जोश के साथ शुरू करेंगे। युवा खुद को आत्मविश्वास से भरा हुआ महसूस करेंगे। घर में किसी मांगलिक कार्यक्रम के आयोजन संबंधी योजना की रूपरेखा तैयार करेंगे। दांपत्य जीवन में मधुरता बनी रहेगी।
उपाय- हनुमान जी को मीठा पान अर्पित करें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in