आज का राशिफल 8 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Wednesday, May 07, 2025 - 06:11 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। घर के अनुभवी सदस्यों की सलाह लेकर निवेश संबंधी गतिविधियों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। संतान की पढ़ाई से संबंधित किसी समस्या का समाधान निकालने में मदद करेंगे। पिता के साथ वैचारिक मतभेद होने की सम्भावना है।
उपाय- नारंगी या लाल रंग के वस्त्र धारण करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। युवा अपने करियर को लेकर कुछ चिंतित रहेंगे। कार्यक्षेत्र में अधिकारियों के साथ किसी बात को लेकर बहसबाजी हो सकती है। अपनी वाणी मधुर रखें अन्यथा किसी करीबी के साथ संबंधों में खटास आ सकती है।
उपाय- सफेद चीजों का दान करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से चल रही चुनौतियों का समाधान निकाल पाने में सफलता मिलेगी। अधिकारीगण आपके काम की सराहना करेंगे। नव दाम्पत्य के जीवन में नन्हे मेहमान के आने का शुभ समाचार मिलेगा।
उपाय- विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। घर की भौतिक सुख-सुविधाओं संबंधी वस्तुओं की खरीदारी करेंगे। मार्केटिंग करते समय बजट का ध्यान रखने की जरूरत है। कार्यक्षेत्र में आपकी योग्यता देख कर आपको कुछ महत्वपूर्ण अधिकार मिल सकते हैं।
उपाय- नीले रंग के वस्त्रों का परहेज़ करें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। व्यवसाय में अपनी आर्थिक व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के लिए कुछ योजनाओं को क्रियान्वित करने की कोशिश करेंगे। आज किसी परिजन के घर धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने का अवसर मिलेगा। दाम्पत्य जीवन सुखद रहेगा।
उपाय- पानी वाला हरा नारियल मंदिर में दान करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। जीवनसाथी के खराब चल रहे स्वास्थ्य में सुधार होगा। पारिवारिक व्यवस्था को सुखद बनाये रखने के लिए आप का विशेष योगदान रहेगा। फिजूलखर्ची से बचें अन्यथा आपका मासिक बजट बिगड़ सकता है।
उपाय- सफेद चंदन का तिलक लगायें।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। युवा अपनी दिनचर्या को सुयोजित करने की कोशिश करेंगे। कार्यक्षेत्र का माहौल आपके अनुकूल बना रहेगा। धार्मिक गतिविधियों में आपकी रूचि बढ़ेगी। परिवार के साथ आज किसी धार्मिक स्थान में घूमने का प्रोग्राम बनेगा।
उपाय- बच्चों को खट्टी-मिट्ठी टॉफ़ी खाने को दें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। अपनी कारोबारी कार्यप्रणाली में कुछ बदलाव करने का विचार बना सकते हैं। प्रॉपर्टी का काम कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन शुभ रहेगा। बहुत दिनों से रुकी कोई डील आज फाइनल कर सकते हैं।
उपाय- काली उड़द की दाल मंदिर में दान करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में काम की व्यस्तता बनी रहेगी परन्तु मेहनत अनुसार परिणाम न मिलने से मन उदास होगा। व्यापारिक यात्रा को किसी कारण के लिए आज टालना पड़ेगा। भाइयों के साथ किसी छोटी सी बात को लेकर मतभेद होने की सम्भावना है।
उपाय- चांदी का चौरस टुकड़ा अपने पास रखें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News