आज का राशिफल 15 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा

punjabkesari.in Wednesday, May 14, 2025 - 02:26 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में दैनिक कामों को पूरा करने के लिए आपको अधिक मेहनत करनी होगी। सरकारी नौकरी कर रहे व्यक्तियों के लिए आज का दिन चुनौतीपूर्ण रहेगा। आर्थिक स्थिति सामान्य रहेगी। स्वास्थ्य का ध्यान रखने की आवश्यकता है।
उपाय- राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें।

मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। आर्थिक मामलों को लेकर आज का दिन आपके पक्ष में रहने वाला है। पड़ोस में कोई मांगलिक कार्यक्रम होगा, जिस में परिवार के सदस्य बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेंगे। प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर आज कोई जरूरी सूचना मिलेगी।
उपाय- ॐ नमः शिवाय का जाप करें।

मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। घर में मेहमानों के आने से आपका खर्च बढ़ेगा। परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे। कार्यक्षेत्र में किसी सहकर्मी की लापरवाही के कारण आज आपको अधिकारियों के क्रोध का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय- केसर का तिलक लगायें।

मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। कारोबार में आज घर के किसी अनुभवी सदस्य के सहयोग से व्यवसायिक गतिविधियों में तेज़ी आएगी। विद्यार्थियों को पढ़ाई के सिलसिले में कुछ समय से चल रही परेशानियों से आज राहत मिलेगी। बाहर के खानपान से बचें।
उपाय- खोटे सिक्के घर में न रखें।

मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। संतान की उच्च शिक्षा संबंधित कोई शुभ सूचना मिल सकती है। आज किसी सामाजिक समारोह में सम्मिलित होने का मौका मिलेगा, जहां नए व्यक्तियों से मुलाकात होने से आपके सामाजिक संपर्कों में वृद्धि होगी।
उपाय- हरी सब्जियों का सेवन करें।

मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आज आपका सर्वश्रेष्ठ रहेगा। अधिकारी सभी के सामने आपके काम की प्रशंसा करेंगे, जिससे आपका आत्मविश्वास बढ़ेगा। महिलाएं घरेलू सामान की खरीदारी करने में पैसा व्यय करेगी।
उपाय- लक्ष्मी नारायण मंदिर में जा कर देसी घी का दीपक जलाएं।

मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। विद्यार्थियों की शिक्षा से सम्बंधित रुकावट आज दूर होने से राहत मिलेगी। आर्थिक स्थिति पहले से बेहतर बनी रहेगी। अपने कार्य कौशल को बनाये रखने के लिए आपको अपनी कार्यशैली में कुछ बदलाव करने की आवश्यकता है।
उपाय- मंदिर की छत पर एक तिकोना झंडा लगायें।

मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में आपका पूरा वर्चस्व बना रहेगा। सहकर्मी और अधिकारियों के साथ आज आपका अच्छा तालमेल  बना रहेगा। आज किसी पड़ोसी के साथ वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है, अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें।
उपाय- सरसों के तेल का दान करें।

मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। कारोबार में आज मशीनरी ख़राब होने के कारण काम बाधित हो सकता है। कार्यक्षेत्र में चल रही राजनीति से दूर रहने की कोशिश करें। साझेदारी के व्यापार में वैचारिक मतभेद होने से लाभ प्रभावित हो सकता है।
उपाय- हनुमान जी को चमेली का तेल अर्पित करें।
 
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News