आज का राशिफल 13 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 02:51 PM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मूलांक – 1
मूलांक 1, 10, 19, व 28 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व सूर्य देव करते हैं। सरकारी नौकरी करने वाले व्यक्तियों के लिए आज का दिन कुछ परेशानियों से भरा हुआ रहेगा। युवाओं को व्यर्थ की गतिविधियों से दूर रह कर अपने लक्ष्यों पर ध्यान केन्द्रित करने की आवश्यकता है।
उपाय- रामचरितमानस का पाठ करें।
मूलांक – 2
मूलांक 2, 11, 20 और 29 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व चन्द्र देव करते हैं। कार्यक्षेत्र में अपनी भावनाओं को नियंत्रण में रखने की जरूर है, अन्यथा कुछ लोग आपके सरल स्वभाव का लाभ उठाने का प्रयास कर सकते हैं। आज आपको कोई काम मन के विरुद्ध जाकर करना पड़ सकता है।
उपाय- पानी से भरा एक कुम्भ मंदिर में स्थापित करें।
मूलांक – 3
मूलांक 3, 12, 21, 30 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बृहस्पति देव करते हैं। विपरीत परिस्थिति में घर के बड़ों का मार्गदर्शन आपके लिए बहुत ही लाभदायक रहेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी मेहनत देखकर अधिकारीगण आपकी जिम्मेदारियों में वृद्धि कर सकते हैं। परिवार के साथ अच्छा समय व्यतीत करने का मौका मिलेगा।
उपाय- ध्यान व योगाभ्यास करें।
मूलांक – 4
मूलांक 4, 13, 22 और 31 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व राहु देव करते हैं। लंबे समय से चली आ रही स्वास्थ्य सम्बन्धी परेशानी से आज राहत मिलेगी। कारोबार में अधिक लाभ पाने के लिए किसी नई तकनीक का प्रयोग करेंगे। घर का वातावरण आपके अनुकूल बना रहेगा। दाम्पत्य जीवन में भी सामंजस्य बना रहेगा।
उपाय- नीले रंग के वस्त्रों का परहेज़ करें।
मूलांक – 5
मूलांक 5, 14 और 23 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व बुध देव करते हैं। निवेश की योजनाओं पर सोच-समझ कर ही काम करें और यदि किसी दुविधा में हैं तो किसी अनुभवी व्यक्ति से सलाह-मशविरा ले सकते हैं। कार्यक्षेत्र में काम की अधिकता की वजह से शाम तक थकान महसूस करेंगे।
उपाय- पानी वाला हरा नारियल मंदिर में दान करें।
मूलांक – 6
मूलांक 6, 15 और 24 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शुक्र देव करते हैं। खर्चों की अधिकता बनी रहेगी। आपको सलाह दी जाती है कि अपना बजट बनाकर चलें। व्यावसायिक गतिविधियां सामान्य रहेगी। आर्थिक स्थिति पिछले कुछ दिनों की अपेक्षा बेहतर रहेगी। पति-पत्नी एक-दूसरे की भावना का सम्मान करेंगे, जिससे उनके रिश्तों में मजबूती आएगी।
उपाय- श्री लक्ष्मी नारायण का पाठ करें।
मूलांक – 7
मूलांक 7, 16 और 25 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व केतु देव करते हैं। विवाह योग्य संतान के लिए विवाह का कोई अच्छा प्रस्ताव आएगा। किसी छोटी सी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच नोक-झोंक हो सकती है। धार्मिक कामों के प्रति आपका रुझान बढ़ेगा। अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहें।
उपाय- बच्चों को खट्टी-मिट्ठी टॉफ़ी खाने को दें।
मूलांक – 8
मूलांक 8, 17 और 26 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व शनि देव करते हैं। संतान को प्रतियोगिता परीक्षा में मनोवांछित परिणाम प्राप्त करने के लिए अधिक मेहनत करनी होगी। कार्यक्षेत्र में किसी महत्वपूर्ण काम को पूरा करने में अधिक समय लगने के कारण अपने व्यक्तिगत काम को स्थगित करना पड़ेगा।
उपाय- सरसों के तेल का दान करें।
मूलांक – 9
मूलांक 9, 18 और 27 दिनांक को जन्म लेने वाले जातकों का प्रतिनिधित्व मंगल देव करते हैं। आज किसी व्यापारिक डील को पूरा करने के लिए किसी बैंक से ऋण लेना पड़ सकता है। भाइयों का सहयोग मिलेगा। आज आपको किसी पुराने मित्र से मिलने का मौका मिलेगा। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में किसी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है।
उपाय- चांदी का चौरस टुकड़ा अपने पास रखें।
आचार्य लोकेश धमीजा
वेबसाइट –www.goas.org.in