Shri Harimandir Sahib: श्री गुरु रामदास जी के ज्योति-ज्योत दिवस पर श्री हरिमंदिर साहिब में फूलों की सजावट न उतारना बड़ी लापरवाही

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 07:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

अमृतसर (सर्बजीत): पिछले दिनों श्री हरिमंदिर साहिब में मनाए गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाशोत्सव पर श्री हरिमंदिर साहिब और श्री अकाल तख्त साहिब के अलावा परिक्रमा के अन्य हिस्सों को फूलों से खूबसूरती से सजाया गया था, जिससे गुरु घर में आए श्रद्धालुओं ने परमात्मा के इस घर की खूब शोभा बढ़ाई, वहीं एक दिन बाद श्री गुरु रामदास जी के ज्योति ज्योत दिवस पर श्री हरिमंदिर साहिब में विरागमई बाणी तो पढ़ी, लेकिन यह फूलों की सजावट तीसरे दिन भी वैसी ही रही, जिसको देख गुरु घर प्रेमियों में नाराजगी पाई गई है। इन शब्दों का प्रगटावा तख्त श्री पटना साहिब के प्रवक्ता हरपाल सिंह जौहल ने पत्रकारों से बातचीत करते किया।

उन्होंने कहा कि यह न केवल एक बहुत बड़ी लापरवाही है, बल्कि गुरु घर के प्रति एक लापरवाही बरती गई है जिसके लिए पूरी तरह से शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी जिम्मेदार है। 

उन्होंने कहा कि 24 अगस्त को मनाए गए श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के पहले प्रकाशोत्सव के बाद शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के पास 48 घंटे से अधिक का समय था जिसमें वे इन फूलों की सजावट को हटा सकते थे क्योंकि श्री गुरु रामदास जी का ज्योति ज्योत दिवसा 26 अगस्त मनाया जाना था, लेकिन ज्योति-ज्योत दिवस वाले दिन गुरु घर में वैरागमई बाणी तो पढ़ी गई, लेकिन बाहर फूलों की सजावट देखकर संगत और अन्य प्रेमियों में भारी रोष पैदा हो गया है, जिससे शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा अनदेखा करते गुरु घर की बड़ी बेअदबी हुई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News