Jhandewalan Temple: झंडेवालान मंदिर में दिन में 5 बार होगा शिव का श्रृंगार

punjabkesari.in Wednesday, Jul 13, 2022 - 09:08 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

Jhandewala Devi Mandir: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी प्राचीन ऐतिहासिक झण्डेवालान देवी मंदिर में श्रावण मास में भगवान् शिव का रुद्राभिषेक पूर्ण विधि-विधान व मंत्रोच्चारण के साथ 14 जुलाई से लेकर 12 अगस्त तक किया जाएगा। श्रावन मास का हिंदू धर्म में विशेष महत्व है, क्योंकि शास्त्रों के अनुसार यह मास भगवान शिव को समर्पित है। 

1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर वाट्स ऐप करें

झण्डेवाला टेम्पल सोसायटी के अतिरिक्त प्रबंधक रविन्द्र गोयल ने बताया कि भक्तों की आस्था और बढ़ती संख्या को ध्यान में रखते हुए इस बार भगवान शिव का श्रृंगार व रूद्राभिषेक दिन में चार बार की जगह पांच बार किया जाएगा। इसका समय इस प्रकार है- (1) प्रात: 06.30 बजे, (2) प्रात: 10.00 बजे, (3) दोपहर 02.00 बजे, (4) साय: 04.30 बजे व (5) रात्री 08.00 बजे। रूद्राभिषेक बुक करवाने के लिए मंदिर में विशेष व्यवस्था की गई है। प्रशासन द्वारा दिए गए कोविड दिशा निर्देशों के अनुसार प्रत्येक श्रद्धालु मंदिर में मास्क लगाकर प्रवेश करेंगे। मंदिर में किसी भी रूप में प्रसाद व अन्य वस्तु ले जाने की अनुमति नहीं होगी। श्रद्धालु मंदिर में दर्शन कर निकास द्वार से बाहर जाएंगे जहां उन्हे मां का डिब्बाबंद प्रसाद दिया जाएगा। भगवान् शिव के श्रृंगार व रूद्राभिषेक का सीधा प्रसारण मंदिर के यूट्यूब, फेसबुक, वेबसाइट एवं झण्डेवालान मंदिर एप्लीकेशन के माध्यम से किया जाएगा।

PunjabKesari kundlitv


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Recommended News

Related News