Jagannath Temple: ममता ने किया दीघा में बने जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 07:25 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

कोलकाता (शंकर जालान): पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस की मुखिया ममता बनर्जी ने बुधवार को पूर्व मेदिनीपुर जिला स्थित दीघा में बने नवनिर्मित  जगन्नाथ मंदिर का उद्घाटन किया। इस मौके पर ममता बनर्जी ने कहा कि भगवान जगन्नाथ का प्रसाद और चित्र घर-घर तक भेजा जाएगा। 
मालूम हो कि अगले साल यानी 2026 में पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव है। विधानसभा चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने ओड़िशा के पुरी के तर्ज पर दीघा में जगन्नाथ मंदिर बनवाया और अक्षय तृतीया के मंदिर का विधिवत उद्घाटन कर सॉफ्ट हिंदुत्व का बड़ा कार्ड खेला है। 

जय जगन्नाथ-जय बांग्ला का उच्चारण! करते हुए ममता ने कहा, ‘मैं इस जगन्नाथ मंदिर को मां-माटी-मानुष को समर्पित करती हूं। मैं उन लोगों को नमन करती हूं, जिन्होंने जगन्नाथ धाम मंदिर का सारा काम पूरा किया। मैं इस शानदार कार्य के लिए हिडको को सलाम करती हूं। अष्टधातु चक्र मंदिर के शीर्ष पर रखा गया है। आने वाले 1000 वर्षों तक यह उत्सव का स्थान रहेगा।’ 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Prachi Sharma

Related News