Super Cycle me Gold: 6 लाख पर जाएगी क़ीमत, 60 साल में तीसरी बार रिपीट होगा ट्रेंड
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 02:58 PM (IST)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
Super Cycle me Gold: सोने को लेकर बाजार में बहुत बड़ी हलचल है। ट्रंप के ट्रेड वॉर शुरू करने के बाद निवेशक इसे सेफ हेवेन के तौर पर देख रहे हैं और सोना रोज नई ऊंचाई छू रहा है। दुनिया की जानी-मानी रेटिंग एजेंसी गोल्डमैन सैक्स ने सोने के इसी साल के अंत तक 4500 डालर के पार जाने की भविष्यवाणी कर दी है। सोने को लेकर एक अन्य खबर यह है कि अमरीका अपने बिटकॉइन रिजर्व बढ़ाने के लिए सोने की बिकवाली आकर शुरू सकता है। जिससे सोने के भाव मौजूदा स्तरों से 56000 तक लुढ़क सकता है।
अमरीका के अख़बार मॉर्निंग स्टार ने यह भविष्यवाणी 5 अप्रैल को की थी और उस समय सोने के भाव 3 हजार डालर प्रति औंस पर थे और अब यह 3371 का नया हाई बना चुका है। ऐसे में बहुत सारे निवेशक सोने को लेकर परेशान हैं। कुछ निवेशकों ने 3 अप्रैल को सोने में आई गिरावट को देखते हुए सोने में शर्त पोजीशन बनाई है और वहीं फंस गए हैं और उन्हें इसका भारी नुकसान हो रहा है जबकि कुछ पेरेंट्स अपने बच्चों की शादियों के लिए सोना खरीदना चाहते हैं लेकिन इतना महंगा सोने के कारण उनकी हिम्मत नहीं हो रही। सोना महंगा होने के कारण बाजार में ग्राहक का टोटा हो गया है और लोग पुराने गोल्ड को रिसाइकिल करवा कर काम चला रहे हैं। ऐसे में सोने को लेकर परेशानी लगातार बढ़ रही है। खैर यह तो सोने को लेकर चल रही रेटिंग एजेंसियों की बात हो गई लेकिन सवाल यह है कि क्या सोने में ऐसी तेजी पहली बार आई है तो जवाब है बिलकुल नहीं, इस से पहले सोना इस से भी ज्यादा रिटर्न दे चुका है। फर्क सिर्फ इतना है कि सोना इस बार लखटकिया होने को है तो इसकी चर्चा ज्यादा है।
शनि का वृषभ राशि से लेकर कन्या राशि तक का गोचर सोने में बंपर तेजी लेकर आता है। फिलहाल सोने के रेट का 1969 से लेकर डाटा उपलब्ध है और उसे मैंने एस्ट्रो साइकल के साथ मैच करने की कोशिश की है। पहले हम 1970 से लेकर 1980 तक के सोने के भाव में आई तेजी और शनि की मूवमेंट का विश्लेषण करेंगे और इसके बाद साल 2001 से 2012 तक शनि की मूवमेंट के दौरान सोने के भाव में आई तेजी का विश्लेषण करेंगे. यह वीडियो थोड़ा लंबा हो सकता है इसलिए अंत तक बने रहिए। इस से हो सकता है आपको इसका अभी कोई तात्कालिक लाभ न हो लेकिन इस वीडियो को देख कर आपको इसकी भविष्य की मूवमेंट के बारे में निश्चित तौर पर अंदाजा हो जाएगा और आपको यह भी लगेगा कि सोना भविष्य में डॉलर के बाद सबसे जायदा रिलाएबल करंसी बनने वाला है
1970 में शनि मेष राशि में थे और सोने का भाव करीब 36 डालर था। इस वर्ष सोने में 6 प्रतिशत की तेजी आई थी। इसके बाद 1971 में शनि ने वृषभ राशि में गोचर किया और सोने का उच्तम भाव करीब 44 डालर पहुंच गया और इसमें 16.37 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। 1972 में शनि वृषभ राशि में ही रहे और सोना 70 डालर के उच्तम स्तर तक पहुंच गया और इसमें 48.74 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।
इसके बाद 1973 में शनि का गोचर मिथुन राशि में हुआ और सोने के भाव इस साल 127 डालर के उच्तम स्तर पर पहंच गए और इनमे हमें 73.49 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली। 1974 में शनि मिथुन राशि में ही रहे और सोने का भाव 197 डालर के उच्तम स्तर पर पहुंच गया और इसमें 67.04 प्रतिशत की तेजी नजर आई।
इसके बाद 1975 में शनि कर्क राशि में गए तो सोना इस साल में न्यूनतम स्तर 128 पर पहुंच गया और सोने के दाम में एक साल में 25 प्रतिशत की गिरावट आई। इसके बाद सोने 1976 में भी शनि ने कर्क राशि में गोचर किया और सोने के दाम इस साल 4.06 प्रतिशत तक टूट गए। इसके बाद 1977 में शनि सिंह राशि में आए तो सोने के दाम में एक बार फिर तेजी देखने को मिली और सोने के दाम इस साल 168 डालर के स्तर पर पहुंच गए और इनमे 23.8 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।
इसके बाद 1978 में शनि का गोचर सिंह राशि में ही रहा और इस दौरान सोने के दाम 243 डालर के उच्तम स्तर पर पहुंच गए और इनमे 35.57 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।
1979 में भी शनि सिंह राशि में ही रहे और नवंबर में राशि बदल कर कन्या राशि में आए। इस साल सोना 524 डालर के रिकार्ड स्तर पर पहुंच गया और इसने एक साल में 133.41 प्रतिशत की तेजी देखी। इसके बाद 1980 में भी शनि कन्या राशि में रहे और सोना 843 डालर के स्तर पर पहुंच गया और इसमें 12.50 प्रतिशत की तेजी देखने को मिली।
हालांकि 1981 में भी शनि कन्या राशि में ही थे और इस दौरान सोना 32 प्रतिशत टूट कर 391 डालर के स्तर पर पहुंच गया। इस राशि के हिसाब से विश्लेषण करें तो मेष राशि में गोचर के दौरान सोने का रिटर्न 6 प्रतिशत रहा, वृषभ राशि में सोने ने 65.11 प्रतिशत रिटर्न दिया, मिथुन राशि में सोने का रिटर्न 140.53 प्रतिशत रहा। जबकि कर्क राशि में सोने का रिटर्न माइनस 29.06 प्रतिशत रहा जबकि सिंह राशि में शनि के गोचर के दौरान हमें 192.06 प्रतिशत रिटर्न दिया और कन्या राशि में शनि के गोचर के दौरान सोने का रिटर्न माइनस 19 प्रतिशत रहा।
शनि 30 साल में बारह राशियों का चक्र पूरा करते हैं और इसके बाद यह चक्र 2000 में शुरू हुआ। जून 2000 में शनि का गोचर वृषभ राशि में हुआ और साल सोने का उच्तम भाव 316 डालर था और इसने एक साल में माइनस 6 प्रतिशत का रिटर्न दिया। 2001 में शनि वृषभ राशि में ही रहे और सोने का रिटर्न 1.41 प्रतिशत रहा। 2002 में शनि जुलाई में मिथुन राशि में आए और इस दौरान सोने ने इस साल 23.96 प्रतिशत रिटर्न दिया। इसमें से 12 प्रतिशत रिटर्न शनि के वृषभ राशि में रहने के दौरान ही रहा। 2003 में शनि मिथुन राशि में ही रहे और सोने ने इस साल 417 डालर का उच्तम स्तर देखा और सोने का रिटर्न इस साल भी 21.74 प्रतिशत रहा। 2004 सितंबर तक शनि मिथुन राशि में ही रहे और इस दौरान सोने ने एक साल में 4.97 प्रतिशत का रिटर्न दिया। 2005 में शनि का गोचर कर्क राशि में ही रहा और सोने ने इस दौरान 537 डालर का उच्चतम स्तर छू लिया और इसका एक साल का रिटर्न 17.12 प्रतिशत रहा। 2006 में शनि कर्क राशि में ही रहे और नवंबर में सिंह राशि में आए। इस दौरान सोना 725 डालर के स्तर तक पहुंच गया और इसका रिटर्न 24 प्रतिशत रहा। 2007 में शनि सिंह राशि में रहे और सोना 841 डालर के स्तर पर पहुंच गया और इसका रिटर्न 31.59 प्रतिशत रहा। इसके अगले वर्ष 2008 में शनि ने 1,023 डालर का उच्तम स्तर देखा और एक साल में 3.41 प्रतिशत का रिटर्न दिया। 2009 में शनि 10 सितंबर तक सिंह राशि में रहे और इसके बाद कन्या राशि में गोचर किया और इस दौरान सोने का रिटर्न 27.63 प्रतिशत रहा जबकि 2010 में भी शनि कन्या राशि में गोचर कर रहे थे और इस दौरान सोने ने 1,113 डालर का हाई बनाया और करीब 28 प्रतिशत का रिटर्न दिया।
सोने की कीमतों और शनि की चाल को लेकर यह गणना मेष से लेकर कन्या राशि में गोचर तक की है, सामान्य तौर पर मकर, कुंभ और मीन राशियों में शनि के गोचर के दौरान सोने का रिटर्न इतना शानदार नहीं रहा लेकिन शनि के पिछले मकर और कुंभ राशि के गोचर के दौरान सोने का रिटर्न देखें तो यह काफी अच्छा रहा है। हालांकि मीन राशि में शनि के गोचर के दौरान अतीत में सोने में गिरावट भी देखने को मिली है। इस बार शनि के मीन राशि में गोचर के बाद ही सोने के भाव आसमान छू रहे हैं।
शनि की मूवमेंट और सोने की कीमतों के इतिहास को देखें तो शनि के मेष राशि में गोचर से लेकर कन्या राशि में गोचर तक शनि 500 से लेकर 1700 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है और यदि यह साइकल रिपीट हुआ तो सोना कम से कम 6 लाख रूपए तोला पर होगा और ज्यादा से ज्यादा इसका भाव 17 लाख रूपए तोला भी जा सकता है हालांकि यह बहुत दूर की बात है।
नरेश कुमार
https://www.facebook.com/Astro-Naresh-115058279895728