Jagannath Temple: पश्चिम बंगाल में जगन्नाथ धाम का उद्घाटन आज
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 07:07 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
दीघा: पश्चिम बंगाल के पूर्व मेदिनीपुर जिले में समुद्र तट पर स्थित दीघा में नवनिर्मित ‘जगन्नाथधाम’ का बुधवार को उद्घाटन किया जाएगा। यह मंदिर पुरी स्थित 12वीं सदी के मंदिर की प्रतिकृति है। राजस्थान के बंसी पहाड़पुर से लाए गए लाल बलुआ पत्थर का उपयोग किया गया है। दीघा मंदिर में भगवान जगन्नाथ, भगवान बलभद्र और देवी सुभद्रा की मूर्तियां प्राचीन पुरी जगन्नाथ मंदिर की मूर्तियों की प्रतिकृतियां हैं और इन्हें पत्थर से तराशा गया है।
चारों दिशाओं से प्रवेश
मंदिर में पूर्व, पश्चिम, उत्तर और दक्षिण सभी चारों दिशाओं से प्रवेश किया जा सकता है। मुख्य द्वार के बाद अरुण स्तंभ है, फिर सिंह द्वार और उसके सामने व्याघ्र द्वार है। मंदिर में हस्ति द्वार और अश्व द्वार भी हैं।