कालाष्टमी: आज इन राशियों की होगी हर मनोकामना पूरी
punjabkesari.in Saturday, Jun 10, 2023 - 10:35 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: सितारा धन लाभ वाला, यत्न करने पर कोई कारोबारी पेचीदगी हटेगी, शत्रु भी आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखना सही रहेगा।
वृष: किसी अफसर या बड़े व्यक्ति के सुपोर्टिव रुख के कारण आप अपनी किसी सरकारी समस्या को हटाने में कामयाबी प्राप्त कर सकेंगे।
Tarot Card Rashifal (10th june): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
मिथुन: आम सितारा सुदृढ़ जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, धार्मिक कामों में ध्यान, यत्न करने पर कोई प्रोग्राम भी मैच्योर होगा।
Saturday Special: चंदन का ये उपाय बनाएगा आपके शनि ग्रह को strong
कर्क : सितारा सेहत खास कर पेट के लिए ठीक नहीं, न तो किसी की जिम्मेदारी लें और न ही किसी पर ज्यादा भरोसा करना चाहिए।
Pakistan: पैगम्बर की फोटो शेयर करने पर ईसाई को फांसी
सिंह : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, आपकी कोशिशें पॉजिटिव रिजल्ट देंगी, मन में सफर की चाहत रहेगी।
कन्या: टैंस, अशैंत, अस्थिर तथा डावांडोल मन स्थिति के कारण आप किसी भी यत्न को हाथ में लेने में हिचकिचाहट महसूस करेंगे।
Inspirational Story: दूसरों की निंदा करने वाले लोग अवश्य पढ़ें ये कहानी
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग प्रोग्रामिंग में कोई पेचीदगी हटेगी तेज प्रभाव बना रहेगा, आम हालात भी बेहतर बने रहेंगे।
आज जिनका जन्मदिन है, जानें कैसा रहेगा आने वाला साल
वृश्चिक: किसी जमीनी काम को हाथ में लेने या उसे आगे बढ़ाने के लिए समय अच्छा, मान-सम्मान की प्राप्ति, शत्रु कमजोर रहेंगे।
lucky plants for zodiac signs: कामना सिद्धि के लिए राशि अनुसार लगाएं पेड़-पौधे
धनु: कामकाजी व्यस्तता, भागदौड़ अच्छा रिजल्ट देगी, शत्रु कमजोर रहेंगे, इरादों में मजबूती, मित्र साथ देंगे।
Study Room Vastu Tips: ऐसा हो आपका ‘स्टडी रूम’
मकर: व्हीकल्स की सेल परचेज तथा उन्हें डैकोरेट करने का काम करने वालों की कारोबारी कोशिशें अच्छा रिजल्ट देंगी।
आज का राशिफल 10 जून, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
कुम्भ: व्यापारिक तथा कामकाजी दशा अच्छी, आप जो भी यत्न करेंगे पूरी मेहनत, जोश तथा हिम्मत से करेंगे।
मीन: खर्च बेशक जायज कामों पर होगा तो भी जिन खर्चों को टाला जा सके उन्हें टाल देना चाहिए, वैसे बाधाएं मुश्किलें भी सिर उठाती रहेंगी।