Chardham Yatra 2025: आज से शुरू होगी चारधाम यात्रा, तैयारियां पूरी
punjabkesari.in Wednesday, Apr 30, 2025 - 06:59 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
देहरादून (नवोदय टाइम्स): उत्तराखंड के उच्च गढ़वाल हिमालयी क्षेत्र में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट 6 माह बंद रहने के बाद अक्षय तृतीया के पर्व पर बुधवार को फिर श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।
अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के कपाट खुलने के साथ ही इस वर्ष की चारधाम यात्रा की शुरूआत हो जाएगी, हालांकि केदारनाथ और बदरीनाथ के कपाट क्रमश: 2 मई और 4 मई को खोले जाएंगे। उन्होंने बताया कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था से लेकर अन्य सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।