Daily horoscope : आज शुरू होगा इन राशियों का सुनहरा दौर
punjabkesari.in Tuesday, Apr 29, 2025 - 07:08 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : टीचिंग, कोचिंग, ट्यूशनिंग, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, पब्लिशिंग, ब्यूटीफिकेशन, बुटीक के कामकाज के साथ जुड़े लोगों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।
वृष: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, तबीयत में खुशदिली, जिंदादिली, रंगीनी बनी रहेगी।
मिथुन: खर्चों का जोर मगर अधिकांश खर्च जायज कामों पर ही होगा, वैसे लिखत-पढ़त तथा लेन-देन के काम एहतियात के साथ करने ठीक रहेंगे।
कर्क : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, प्रोग्रामिंग, प्लानिंग भी लाभ देगी, शत्रु कमजोर रहेंगे।
सिंह: राजकीय कामों में कदम बढ़त की तरफ, अफसर मेहरबान तथा सॉफ्ट रहेंगे, मगर ढैया परेशानियां देने वाला हो सकता है।
कन्या : धार्मिक प्रोग्रामों के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी लगेगा, मगर गिरने फिसलने का डर।
आज का राशिफल 29 अप्रैल, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (29th April): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 29 अप्रैल- मैंने तुमको चाहा तुमको प्यार किया
तुला: मौसम के एक्सपोइजर से अपना बचाव रखना ठीक रहेगा, अत्यधिक शीत वस्तुओं तथा पानी का इस्तेमाल परहेज के साथ करें।
वृश्चिक : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, फैमिली फ्रंट पर मधुरता, तालमेल, सद्भाव बना रहेगा।
धनु : किसी मजबूत शत्रु के टकरावी रुख के कारण आपकी परेशानियां बढ़ सकती हैं, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।
मकर: संतान के सुपोर्टिव रुख के कारण आपकी कोई प्रॉब्लम सुलझ सकती है, अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।
कुम्भ : कोर्ट-कचहरी में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, मान-सम्मान की प्राप्ति, शत्रु कमजोर रहेंगे।
मीन: किसी बड़े व्यक्ति की मदद तथा सहयोग लेने के उद्देश्य के साथ यदि आप उससे मेल करेंगे तो वह आपकी बात ध्यान तथा धीरज के साथ सुनेगा।