Daily horoscope : आज इन राशियों को मिलेगी शुभ सूचना

punjabkesari.in Saturday, May 03, 2025 - 07:00 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : कोर्ट-कचहरी के साथ जुड़े किसी काम के लिए शुरूआती यत्न करने पर अच्छा नतीजा मिलने की आशा, मान-सम्मान की प्राप्ति।

वृष: किसी मित्र की मदद के साथ आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में सफलता मिलेगी, शत्रु कमजोर, तेजहीन रहेंगे।

मिथुन: ड्रिंक्स, आइसक्रीम, कैमिकल्स, रंग-रोगन, पैट्रोलियम तथा सी प्रॉडक्ट्स का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।

कर्क : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा, तबीयत में जिंदादिली।

सिंह: ध्यान रखें कि उलझनों मुश्किलों के कारण आपका कोई बना बनाया काम उखड़-बिगड़ न जाए, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

कन्या : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, कारोबारी टूरिंग, प्लानिंग, प्रोग्रामिंग फ्रूटफुल रहेगी, वैसे भी हर फ्रंट पर बेहतरी होगी।

आज का राशिफल 3 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (3rd May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 3 मई- मेरे बस में नहीं मेरा मन, मैं क्या करूं

तुला: राजकीय काम हाथ में लेने पर बेहतर नतीजा बरामद होगा, बड़े लोग मेहरबान रहेंगे तथा आपकी बात ध्यान के साथ सुनेंगे।

वृश्चिक : आम सितारा मजबूत जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान।

धनु : सितारा सेहत के लिए ढीला, खान-पान में लापरवाही न बरतें, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

मकर: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर तालमेल-सद्भाव बना रहेगा।

कुम्भ: किसी मजबूत शत्रु के टकरावी मूड के कारण आपकी परेशानियां बढ़ने का डर, मन भी अशांत, डिस्टर्ब सा रहेगा।

मीन: आम सितारा बेहतर, आप हर मोर्चे पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे, शुभ कामों में ध्यान, मान-सम्मान की प्राप्ति।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News