Daily horoscope : आज इन राशियों की बढ़ेगी धन-संपत्ती

punjabkesari.in Thursday, May 08, 2025 - 06:58 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : विरोधियों को न तो कमजोर समझें और न ही नुकसान पहुंचा सकने की उनकी ताकत को कम समझें, सफर भी टाल देना ठीक रहेगा।

वृष: संतान का रुख डावांडोल सा रहेगा, यदि संतान के साथ जुड़ी कोई समस्या हो तो उसे समझदारी के साथ टैक्टफुली हैंडल करना सही रहेगा।

मिथुन: कोर्ट-कचहरी के कामों के लिए सितारा कुछ ढीला है इसलिए कचहरी में पूरा होम टास्क करके ही जाना हितकर रहेगा।

कर्क : मित्र सहयोग देंगे, तालमेल रखेंगे, किन्तु घटिया नेचर के लोग आपके लिए कोई न कोई मुश्किल उत्पन्न करते रहेंगे।  

सिंह: कारोबारी कामों के लिए आप पूरे जोर तथा हिम्मत के साथ यत्न तो करेंगे मगर शायद नतीजा आशानुरूप न मिलेगा। 

कन्या : कामकाजी कोशिशें करने के लिए समय अच्छा, कामकाजी दशा भी बेहतर रहेगी, मगर गिरने-फिसलने तथा सेहत के बिगड़ने का डर रहेगा।

आज का राशिफल 8 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (8th May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 8 मई- काटूं कैसे रातां ओ सांवरे, जिया नहीं जाता सुन बांवरे

तुला: आम सितारा कमजोर इसलिए अपने आपको झमेलों, मुश्किलों  से बचा कर रखना सही रहेगा, नुकसान का भी डर।

वृश्चिक : खेती उत्पादों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं, गार्मैंट्स, बुटीक का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।

धनु : किसी सरकारी काम के लिए अनमने मन के साथ की गई कोई भी कोशिश सिरे न चढ़ेगी, वैसे आम हालात ठीकठाक रहेंगे।

मकर: कामकाजी कामों तथा प्लानिंग में किसी बाधा-मुश्किल के उभरने का डर रहेगा, कोई भी कोशिश डावांडोल मन से न करें।

कुम्भ: सितारा सेहत के लिए कमजोर, लिमिट में खान-पान करना सही रहेगा, मन भी परेशान तथा अपसैट सा रहेगा। 

मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी मगर फैमिली फ्रंट पर कुछ तनातनी, टैंशन, प्रैशर जरूर रह सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News