Daily horoscope : आज इन राशियों को प्राप्त होगा रुका हुआ धन

punjabkesari.in Friday, May 02, 2025 - 07:05 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
  
मेष : मित्रों तथा बड़े लोगों के साथ मेल-मिलाप तथा उनकी मदद के साथ आपका कोई उलझा रुका काम सिरे चढ़ सकता है।

वृष: सितारा आमदन वाला तथा कारोबारी काम संवारने वाला, कारोबारी टूरिंग भी लाभप्रद, वैसे भी आप हर तरह से हावी, प्रभावी रहेंगे।

मिथुन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर रेशा, नजला, जुकाम की शिकायत तथा मौसम के एक्सपोइजर से बचाव रखें।

कर्क : सितारा नुकसान वाला, इसलिए लेन-देन के काम अलर्ट रह कर करने ठीक रहेंगे, सफर भी टाल देना चाहिए, खर्चों का जोर।

सिंह: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।

कन्या : राजकीय कामों में पक्ष सुदृढ़, मान-सम्मान की प्राप्ति, मगर फैमिली फ्रंट पर तनाव, तनातनी, खींचातनी रहने की उम्मीद।

लव राशिफल 2 मई- तेरे रंग में भी मस्ती भरी है, तेरे अंग में भी मस्ती भरी है

Tarot Card Rashifal (2nd May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

आज का राशिफल 2 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

तुला: आम सितारा आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी, एक्टिव रखेगा, शत्रु भी कमजोर रहेंगे, इज्जत-मान की प्राप्ति।

वृश्चिक : पेट के मामले में अटैंटिव रहना सही रहेगा, पानी का भी मर्यादित इस्तेमाल करें, किसी के झांसे में भी न फंसें।

धनु : व्यापारिक तथा कामकाजी दशा संतोषजनक, फैमिली फ्रंट पर भी तालमेल, सद्भाव बना रहेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।

मकर: न चाहते हुए भी आपका वैर-विरोध बना रहेगा, जो भी यत्न करें पूरी तरह सोच-विचार कर कदम उठाएं।

कुम्भ :  संतान के सहयोगी रुख पर भरोसा किया जा सकता है, आपको अपनी प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने में सफलता मिलेगी।

मीन: जमीनी-जायदादी कामों को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, मान-सम्मान की प्राप्ति, मगर अपने क्रोध पर जब्त रखना सही रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News