Daily horoscope: आज इन राशियों को मिलेगा भाग्य का साथ
punjabkesari.in Sunday, Apr 27, 2025 - 07:02 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष : व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर मन कुछ टैंस सा जरूर रहेगा।
आज का राशिफल 27 अप्रैल, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
Tarot Card Rashifal (27th April): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
लव राशिफल 27 अप्रैल- तुमसे मिले तो बैठे बिठाए, छूने लगे हैं आसमान
वृष: ध्यान रखें कि उलझनों वाले सितारे के कारण आपका कोई बना-बनाया काम उलझ-बिगड़ न जाए, नुकसान का भी डर।
मिथुन: मिट्टी, रेता, बजरी, टिम्बर, कंस्ट्रक्शन मैटीरियल का काम करने वालों को अपनी कामकाजी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।
कर्क : राजकीय कामों के लिए आपकी भागदौड़ अच्छा नतीजा देगी, तेज प्रभाव, दबदबा बना रहेगा, शत्रु भी आपके समक्ष टिक न सकेंगे।
सिंह: यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कुछ न कुछ पेशकदमी जरूर होगी, वैसे भी आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी रहेंगे।
कन्या : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए लिमिट में खान-पान करना सही रहेगा, किसी पर ज्यादा भरोसा भी न करना चाहिए।
तुला: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर भी तालमेल, सद्भाव बना रहेगा।
वृश्चिक: दुश्मनों की शरारतों, हरकतों पर नजर रखनी सही रहेगी, सफर भी टाल दें, मन भी उदास-परेशान रहेगा।
धनु : संतान का सुपोर्टिव तथा साफ्ट रुख आपकी किसी समस्या को संवारने में बड़ा इंस्ट्रूमैंटल हो सकता है।
मकर: जायदादी कामों के लिए सितारा बेहतर, तेज प्रभाव बना रहेगा, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।
कुम्भ : मित्रों के साथ मेलजोल फ्रूटफुल रहेगा, मान-सम्मान की प्राप्ति, कामकाजी साथी भी सहयोग करेंगे।
मीन: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, कारोबारी टूरिंग भी लाभप्रद, आम हालात भी अनुकूल चलेंगे।