Daily horoscope : आज इन राशियों को मिलेगा भाग्य का पूरा साथ

punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 06:45 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

मेष : मजबूत सितारा आपको हिम्मती, उत्साही, कामकाजी तौर पर एक्टिव तथा इफैक्टिव रखेगा, शत्रु आपके समक्ष ठहर नहीं सकेंगे।

वृष: खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों, बीजों, करियाना वस्तुओं, गर्मैंट्स, बुटीक का काम करने वालों को अपने कामों में लाभ मिलेगा।

मिथुन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों-प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, वैसे भी आप हर तरह से हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे।

कर्क : सितारा उलझनों, झमेलों तथा पेचीदगियों वाला, इसलिए कोई भी महत्वपूणर्ण काम हाथ में लेने से बचना चाहिए, सफर भी न करें।

सिंह: सितारा धन लाभ के लिए अच्छा, यत्न करने पर कोई कारोबारी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई पेचीदगी हटेगी, कारोबारी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी।

कन्या : सरकारी, गैर सरकारी कामों में कामयाबी मिलेगी, अफसर आपका लिहाज करेंगे और आपकी बात ध्यान से सुनेंगे।

आज का राशिफल 1 मई, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (1st May): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 1 मई- शर्म-ओ-हया पे परदे गिरा के करनी है हमको खता

तुला: आम सितारा सुदृढ़, धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मनोबल, दबदबा बना रहेगा। 

वृश्चिक : सितारा सेहत के लिए ठीक नहीं, इसलिए खान-पान संभल-संभाल कर करना ठीक रहेगा, सफर भी परेशानी वाला होगा।

धनु : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए मन बनाएंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, मन सफर के लिए राजी रहेगा।

मकर: दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल कदापि न करनी चाहिए क्योंकि वे आपको नुकसान पहुंचा कर ही दम लेंगे।

कुम्भ :  इरादों में कामयाबी मिलेगी, यत्न करने पर कोई स्कीम- प्रोग्राम भी मैच्योर होगा, तेज प्रभाव भी बना रहेगा।

मीन: अदालती कामों के लिए आपका कोई यत्न सिरे चढ़ सकता है, शत्रु भी कमजोर, तेजहीन रहेंगे, प्रभाव-दबदबा बढ़ेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News