परशुराम द्वादशी: आज इन राशियों का होगा भाग्योदय
punjabkesari.in Tuesday, May 02, 2023 - 08:27 AM (IST)

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: शत्रु नुक्सान पहुंचाने के लिए हाथ से कोई मौका जाने न देंगे, सफर भी टाल देना ठीक रहेगा, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।
आज का राशिफल 2 मई, 2023- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
वृष: आम सितारा मजबूत, जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, तेज प्रभाव-दबदबा बना रहेगा, विरोधी भी आपकी पकड़ में रहेंगे।
Parshuram Dwadashi: आज शुभ मुहूर्त में करें ये पूजा, भर जाएगी सूनी गोद
मिथुन: कोर्ट-कचहरी में जाने पर न सिर्फ आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई ही होगी बल्कि विरोधियों पर आपकी पैठ-धाक भी बढ़ेगी, मान सम्मान की प्राप्ति।
कर्क : किसी बड़े व्यक्ति से मदद लेने के लिए यदि आप उसे अपरोच करेंगे तो वह आपकी बात ध्यान, धीरज तथा हमदर्दी से सुनेगा।
Tarot Card Rashifal (2nd may): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
सिंह : खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों, बीजों, करियाना वस्तुओं तथा गार्मैंट्स का काम धंधा करने वाले लोगों को कारोबारी कामयाबी मिलेगी।
लव राशिफल 2 मई - दिल के नगर में, शहर तू बसा ले पिया
कन्या: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों, प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मन सफर के लिए राजी रहेगा।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला: चूंकि आम सितारा कमजोर है, इसलिए उलझनों, झमेलों तथा पेचीदगियों के उभरने-सिमटने का खतरा बना रह सकता है, सावधानी रखें।
Tuesday Special: हर तरह की दुविधा को दूर करती हैं, हनुमान जी को चढ़ाई गई ये चीजें
वृश्चिक: सितारा व्यापार-कारोबार में लाभ देने तथा कामकाजी भागदौड़ में सफलता देने वाला, मगर सेहत के मामले में भी अलर्ट रहना सही रहगा।
May 2023 Monthly rashifal Sagittarius: जानें, धनु राशि वालों के लिए मई महीने का हाल
धनु: राजकीय कामों में कामयाबी देने, अफसरों के रूख में सॉफ्टनैस बढ़ाने तथा दुश्मनों को कमजोर रखने वाला सितारा मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।
...तो इस तरह युधिष्ठिर ने क्रोध न करना और सत्य बोलना सीखा
मकर: धार्मिक तथा सामाजिक कामों में ध्यान, आपके यत्न-प्रोग्राम मैच्योर होंगे, मगर किसी भी सरकारी काम के लिए यत्न अनमने मन से न करें।
Smile please: मन ख्वाहिशों में अटका रहा और जिंदगी हमे जी कर चली भी गई
कुम्भ: सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान में लापरवाही न बरतनी सही रहेगी, लेन-देन के कामों में भी सावधानी बरतनी चाहिए।
मीन: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, फैमिली फ्रंट पर भी तालमेल सद्भाव बना रहेगा।