Daily Horoscope: आज इन राशियों पर बरसेगी शनिदेव की कृपा
punjabkesari.in Saturday, Apr 08, 2023 - 11:56 AM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2023_4image_09_14_514236742namerashifal.jpg)
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
मेष: अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, हर मामले के प्रति दोनों पति-पत्नी की एक जैसी सोच अपरोच रहेगी।
वृष: परेशान तथा डिस्टर्ब मन तथा कमजोर मनोबल के कारण आप किसी भी कामकाज को अटैंड करने के लिए तैयार न होंगे, मन सफर के लिए भी राजी न होगा।
मिथुन: धार्मिक कामों के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने तथा कथा वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने के लिए मन राजी रहेगा।
कर्क : जमीनी-जायदादी कामों में कदम बढ़त की तरफ, बड़े लोगों के सुपोर्टिव रुख के कारण आपकी कोई स्कीम प्रोग्राम मैच्योर हो सकता है।
सिंह : उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़, बनी रहेगी, शत्रु कमजोर तेजहीन रहेंगे, मगर स्वभाव में क्रोध बना रहेगा।
कन्या: सितारा व्यापार कारोबार में लाभ वाला, हर कारोबारी काम में कदम बढ़त की तरफ, शत्रु आपके समक्ष ठहरने की हिम्मत न कर सकेंगे।
1100 रुपए मूल्य की जन्म कुंडली मुफ्त में पाएं। अपनी जन्म तिथि अपने नाम, जन्म के समय और जन्म के स्थान के साथ हमें 96189-89025 पर व्हाट्सएप करें
तुला: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर मानसिक टैंशन परेशानी आपका पीछा न छोड़ेगी।
वृश्चिक: सितारा नुक्सान देने तथा आपकी किसी पेमैंट को फंसाने वाला, कोई भी काम जल्दबाजी में न निपटाएं।
धनु: टीचिंग, कोचिंग, स्टेशनरी, प्रिंटिंग, पब्लिशिंग, टूरिज्म, कंसलटैंसी का काम करने वालों को अपने कामों में पर्याप्त लाभ मिलेगा।
मकर: किसी बड़े व्यक्ति के सॉफ्ट रुख के कारण आपकी कोई सरकारी बाधा मुश्किल राह से हट सकती है, शत्रु कमजोर रहेंगे।
कुम्भ: आमतौर पर मजबूत सितारा आपके कदम को हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, तेज प्रभाव बना रहेगा।
मीन: सितारा सेहत खास कर पेट के लिए ढीला, इसलिए खान-पान लिमिट में करना सही रहेगा, सफर भी न करें।