Daily horoscope : इन राशियों को जबरदस्त लाभ देगा आज का दिन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 17, 2025 - 07:17 AM (IST)

मेष : सितारा सुबह तक आम तौर पर सामान्य से हालात रखेगा, मगर बाद में विपरीत तथा परेशानी वाले हालात के साथ निपटना पड़ेगा।

वृष: सितारा सुबह तक कमजोर, किसी झमेले के जागने का डर, मगर बाद में कारोबारी मोर्चे पर कामयाबियां मिलने का चांस।

मिथुन: सितारा सुबह तक बेहतर, हर मोर्चें पर आप एक्टिव रहेंगे, किंतु बाद में समय कम्पलीकेशन वाला बनेगा।

कर्क : सितारा सुबह तक जायदादी कामों के लिए अच्छा, मगर बाद में मन तथा सोच गलत कामों की तरफ भागती रह सकती है।

सिंह : सितारा सुबह तक कामकाजी कामों के लिए अच्छा, मगर बाद में मन में मायूसी बढ़ने तथा किसी परेशानी के उभरने का डर।

कन्या : सितारा सुबह तक कारोबारी कामों के लिए अच्छा, मगर बाद में हर काम का निपटारा करते समय आप सुस्ती महसूस करेंगे।

Tarot Card Rashifal (17th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

आज का राशिफल 17 दिसंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 17 दिसंबर- जग छोड़ा है तेरे प्यार में सनम

Aaj Ka Good Luck (17th December, 2025):  आज का गुडलक, 12 राशियों के लिए शुभ संकेत और उपाय

तुला:  सुबह तक हर मोर्चे पर बेहतर हालात रहेंगे, मगर बाद में ध्यान रखें कि आप की कोई पेमैंट न कहीं फंस जाए।

वृश्चिक :  सितारा सुबह तक नुकसान देने तथा मन को अपसैट रखने वाला, किंतु बाद में हर काम के लिए अधिक यत्न करना पड़ेगा।

धनु :  सितारा सुबह तक कारोबारी प्रोग्रामिंग को अटैंड करने के लिए समय अच्छा, मगर बाद में विपरीत हालात बनेंगे।

मकर :  सितारा सुबह तक कामयाबी देने तथा बेहतर हालात रखने वाला, मगर बाद में समय कारोबारी टूरिंग के लिए अच्छा।

कुंभ:  सितारा सुबह तक बेहतर, मनोबल में मजबूती रहेगी, मगर बाद में हर कोशिश में कदम पिछड़ सकता है।

मीन : सितारा सुबह तक पेट के लिए ढीला, ध्यान रखें कि कोई नुकसान न हो जाए, फिर बाद में भी परेशानी रहने का डर।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News