Daily horoscope : आज इन राशियों की बदलने वाली है तकदीर
punjabkesari.in Thursday, Dec 18, 2025 - 07:43 AM (IST)
मेष : सितारा सेहत को अपसैट तथा मन को परेशान रखने वाला, नुकसान का भी डर, इसलिए हरदम एक्टिव रहें।
वृष: सितारा कामकाजी कामों के लिए अच्छा, किन्तु जोर ज्यादा लगाना पड़ेगा, वैसे गिरने-फिसलने का डर।
मिथुन: दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल करना किसी समय महंगा पड़ सकता है, इसलिए उनसे सावधानी रखें।
कर्क : बेकार कामों की तरफ भटकते अपने मन पर जब्त रखें, आप किसी भी कोशिश को मजबूती के साथ न निपटा सकेंगे।
सिंह : किसी अदालती कोशिश में बाधा-मुश्किल के उभरने का डर रहेगा मगर आम हालात अनुकूल बने रहेंगे।
कन्या : कामकाजी साथी किसी न किसी प्वाइंट पर टांग खींचने के लिए बिजी रहेंगे, मन भी परेशान रहेगा।
Tarot Card Rashifal (18th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन
आज का राशिफल 18 दिसंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा
लव राशिफल 18 दिसंबर- तेरे बिना न गुजारा है
Aaj Ka Good Luck (18th December, 2025): आज का गुडलक, 12 राशियों के लिए शुभ संकेत और उपाय
तुला: ध्यान रखें कि कारोबारी लेन-देन के काम निपटाते समय आपकी कोई पेमैंट न कहीं फंस जाए।
वृश्चिक : अर्थ तथा कारोबारी दशा ठीक मगर घरेलू मोर्चा पर कहासुनी तथा नाराजगी पैदा होने का डर।
धनु : सितारा उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला हो सकता है इसलिए कोई इंपोर्टैंट काम हाथ में न लें।
मकर : सितारा व्यापार-कारोबार के कामों में लाभ देने वाला, कारोबारी टूरिंग-प्रोग्रामिंग भी सही रहेगी।
कुंभ: किसी सरकारी कोशिश के बिगड़ने का डर, इसलिए किसी भी सरकारी काम को हाथ में लेने से बचें।
मीन : धार्मिक कामों में जी न लगेगा, आपकी कोशिशें भी रुकती-रुकती नजर आएंगी, मन भी अपसैट सा रहेगा।
शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ
