Daily horoscope : आज इन राशियों के घर आएंगी ढेरों मंगल कामनाएं

punjabkesari.in Tuesday, Dec 16, 2025 - 07:34 AM (IST)

मेष : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, जिस काम के लिए यत्न करेंगे उसमें कामयाबी मिलेगी, मगर गिरने-फिसलने का डर रहेगा।

वृष: शत्रु आपको मुश्किलों परेशानियों में उलझाए रख सकते हैं इसलिए उनसे निपटने के लिए आपको ओवर एक्टिव रहना होगा।

मिथुन: धार्मिक-सामाजिक कामों में रुचि, मनोबल दबदबा बना रहेगा, यत्न करने पर आप अपनी किसी स्कीम को सिरे चढ़ाने में सफल होंगे।

कर्क : जायदादी कामों  के लिए सितारा अच्छा, इसलिए आपकी मेहनत तथा भागदौड़ अच्छा रिजल्ट दे सकती है, इज्जत-मान की प्राप्ति।

सिंह : आम सितारा स्ट्रांग जो आपको हिम्मती-उत्साही तथा कामकाजी तौर पर व्यस्त तथा एक्टिव रखेगा, शत्रु कमजोर रहेंगे।

कन्या : सितारा व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कोई कामकाजी बाधा-मुश्किल भी हटेगी।

आज का राशिफल 16 दिसंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (16th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 16 दिसंबर- हम प्यार हैं तुम्हारे दिलदार है तुम्हारे

तुला:  व्यापार कारोबार में लाभ वाला समय, कामकाजी टूरिंग, प्लानिंग भी लाभ देगी, आम हालात भी बेहतर रहेंगे।

वृश्चिक :  सितारा खर्चों वाला, लेन-देन के कामों में भी एहतियात बरतनी ठीक रहेगी, सफर भी टाल देना चाहिए।

धनु :  टीचिंग, कोचिंग, प्रकाशन, टूरिज्म, कंसल्टैंसी, होटलिंग का काम करने वालों की अर्थ दशा कंफर्टेबल रहेगी।

मकर :  किसी अफसर का सॉफ्ट रुख आपकी किसी समस्या को शांत करने में पॉजिटिव भूमिका निभाने वाला हो सकता है।

कुंभ:  यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, शत्रु भी आपकी पकड़ में रहेंगे।

मीन : सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान में एहतियात बरतनी सही रहेगी, उधारी में भी न फंसना बेहतर रहेगा।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News