Daily horoscope : आज बड़े लाभ के साथ होगा इन राशियों के दिन का शुभारंभ

punjabkesari.in Saturday, Dec 13, 2025 - 07:36 AM (IST)

मेष : दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल करना किसी समय महंगा पड़ सकता है, मन भी अशांत-डिस्टर्ब सा रहेगा।

वृष: सुदृढ़ सितारे के कारण आपको अपनी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग को आगे बढ़ाने में कामयाबी मिलेगी, शुभ कामों में ध्यान।

मिथुन: किसी अदालती काम को हाथ में लेने पर पाॅजिटिव रिजल्ट मिलने की आशा, शत्रु भी आपके समक्ष ठहरने की हिम्मत न कर सकेंगे।

कर्क : बड़े लोगों के साथ मेल-मिलाप फ्रूटफुल रहेगा, किसी सज्जन-मित्र के सहयोग के साथ आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में मदद मिलेगी।

सिंह : खेती उत्पादों, खेती उपकरणों, खादों-बीजों, करियाना वस्तुओं, गारमैंट्स का काम करने वालों को अपने कामों में भरपूर लाभ मिलेगा।

कन्या : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, मगर मौसम के एक्सपोइयर से अपना बचाव रखें।

Tarot Card Rashifal (13th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

आज का राशिफल 13 दिसंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

लव राशिफल 13 दिसंबर-  आज मिलन का वादा था, संगम का इरादा था

तुला: चूंकि सितारा उलझनों, पेचीदगियों वाला है, इसलिए किसी भी इंपोर्टैन्ट काम को हाथ में न लेना सही रहेगा।

वृश्चिक :  व्यापार कारोबार में लाभ देने तथा अर्थ दशा कंफर्टेबल रखने वाला, कामकाजी कामों में भी कदम बढ़त की तरफ रखने वाला।

धनु :  राज दरबार में जाने पर कामयाबी मिलेगी, अफसर मेहरबान रहेंगे, भागदौड़ भी अच्छा नतीजा देगी।

मकर :  धार्मिक एवं सामाजिक कामों में ध्यान, तेज-प्रभाव दबदबा बना रहेगा, कामकाजी कोशिशें अच्छा रिजल्ट देंगी।

कुंभ:  सेहत की संभाल रखें, खान-पान संभल-संभाल कर करना ठीक रहेगा, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

मीन : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, वैसे भी आप हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रहेंगे।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News