Daily horoscope : आज इन राशियों के घर खूब बरसेगी लक्ष्मी कृपा

punjabkesari.in Saturday, Dec 20, 2025 - 07:22 AM (IST)

मेष :  आम सितारा स्ट्रांग, जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, धार्मिक एवं सामाजिक कामों में ध्यान।

वृष: सितारा सेहत के लिए ढीला, इसलिए खान-पान में उन चीजों को यूज न करें, जो आपकी तबीयत को सूट न करती हों।

मिथुन: व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, कोशिशों-इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर घरेलू  मोर्चे पर चल रही तनातनी कुछ कम हो सकती है।

कर्क : दुश्मनों की शरारतों-हरकतों पर नजर रखनी सही रहेगी, सफर भी न करें, क्योंकि वह परेशानी वाला होगा।

सिंह : संतान साथ देगी, सपोर्ट करेगी तथा उसका रुख आपको किसी समस्या को सुलझाने में मदद देने वाला होगा।

कन्या :  अदालत के साथ जुड़े किसी काम को हाथ में लेने के लिए समय अच्छा, मान-सम्मान की प्राप्ति।

आज का राशिफल 20 दिसंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (20th December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 20 दिसंबर-  छोड़ दे मेरी बांहों को, रोक न मेरी राहों को

Aaj Ka Good Luck (20th December, 2025):  आज का गुडलक, 12 राशियों के लिए शुभ संकेत और उपाय

तुला:  बड़े लोगों के सहयोग तथा मदद के साथ आपको अपनी किसी समस्या को सुलझाने में मदद मिलेगी।

वृश्चिक: टिचिंग, कोचिंग, कंसल्टैंसी, टुरिज्म, मैडीसिन का काम करने वालों को अपनी भागदौड़ की अच्छी रिटर्न मिलेगी।

धनु :  अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, सफलता साथ देगी, मगर शीत वस्तुओं को परहेज के साथ यूज करें।

मकर :  सितारा उलझनों, झमेलों, पेचीदगियों वाला, इसलिए कोई इंपोर्टैंट काम हाथ में लेने से बचना चाहिए।

कुंभ:  : यत्न करने पर आपकी प्लानिंग, प्रोग्रामिंग कुछ आगे बढ़ सकती है, शुभ कामों में ध्यान।

मीन :  राजकीय कामों में कामयाबी मिलेगी, बड़े लोग आपकी बात ध्यान तथा धीरज के साथ सुनेंगे।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News