Daily horoscope : आज इन राशियों की Life में होगा लक्ष्मी का प्रवेश
punjabkesari.in Friday, Dec 12, 2025 - 11:31 AM (IST)
मेष : सुबह तक आम सितारा बलवान, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर बाद में कदम-कदम पर मुश्किलों के साथ निपटना पड़ सकता है।
वृष: सुबह तक समय सरकारी कामों को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा, फिर बाद में आपकी प्रोग्रामिंग आगे बढ़ सकती है।
मिथुन: सुबह तक समय कामकाजी कोशिशों का अच्छा रिजल्ट देने वाला, फिर बाद में आप हर फ्रंट पर विजयी तथा प्रभावी रहेंगे।
कर्क : सुबह तक अर्थ दशा ठीकठाक रहेगी, फिर बाद में आप कारोबारी कामों को निपटाने के लिए बहुत एक्टिव रहेंगे।
सिंह : आम सितारा कारोबारी कामों को निपटाने के लिए बेहतर, कामकाजी टूरिंग भी फ्रूटफुल रहेगी, मगर स्वभाव में क्रोध रहेगा।
कन्या : सितारा सुबह तक उलझनों-मुश्किलों को जागृत रखने वाला, मगर बाद में हर फ्रंट पर कदम बढ़त की तरफ रहेगा।
तुला: सितारा सुबह तक आम हालात नार्मल से रखेगा, मगर बाद में हर फ्रंट पर कम्पलीकेशंस पैदा होती रहेंगी।
वृश्चिक : आम सितारा सुदृढ़ जो आपको हर फ्रंट पर हावी, प्रभावी, विजयी रखेगा, कारोबारी यत्न भी अच्छा रिजल्ट देंगे।
धनु : सरकारी कामों को अटैंड करने के लिए समय अच्छा, बड़े लोग भी आपके प्रति सॉफ्ट कंसिडरेट रहेंगे।
मकर : सितारा सुबह तक पेट के लिए ठीक नहीं, मन भी अशांत-सा रहेगा, मगर बाद में हर फ्रंट पर आपकी एक्टीविटी बढ़ेगी।
कुंभ: सितारा सुबह तक आम हालात बेहतर रखेगा, मगर बाद में सेहत सहित हर मोर्चे पर एहतियात रखनी जरूरी होगी।
मीन : सितारा सुबह तक कमजोर, मुश्किलें परेशानियां उभरती रहेंगी, मगर बाद में हर फ्रंट पर आम हालात सुधरेंगे।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Content Writer
Niyati Bhandari