Daily horoscope : आज इन राशियों की सभी कठिनाईयां होंगी दूर

punjabkesari.in Tuesday, Dec 23, 2025 - 07:28 AM (IST)

मेष :  राज दरबार में जाने पर आपके पक्ष की बेहतर सुनवाई होगी, शत्रु आपके समक्ष अपने आप को कमजोर तथा बेबस महसूस करेंगे।

वृष: सुदृढ़ सितारा आपको हर मोर्चा पर कामयाबी देगा, यत्न करने पर आपकी कोई स्कीम भी मेच्योर होगी, नेक कामों में ध्यान।

मिथुन: सितारा सेहत, खासकर पेट के लिए कमजोर, इसलिए लिमिट में खान-पान करना सही रहेगा, मौसम के एक्सपोइयर से भी अपना बचाव रखें।

कर्क : कारोबारी कामों के लिए समय संतोषजनक, सफलता साथ देगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे के प्रति सॉफ्ट रहेंगे।

सिंह : डरे-डरे मन तथा कमजोर मनोबल के कारण आप किसी भी काम को हाथ में लेने की हिम्मत न रखेंगे, सफर भी न करें।

कन्या :  किसी धार्मिक समागम के साथ जुड़ने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा-वार्ता, भजन-कीर्तन सुनने में जी न लगेगा।

आज का राशिफल 23 दिसंबर, 2025- सभी मूलांक वालों के लिए कैसा रहेगा  

Tarot Card Rashifal (23rd December): टैरो कार्ड्स से करें अपने भविष्य के दर्शन

लव राशिफल 23 दिसंबर-  नजरो में तेरी कशिश का आलम

Aaj Ka Good Luck (23rd December, 2025):  आज का गुडलक, 12 राशियों के लिए शुभ संकेत और उपाय

तुला:  यत्न करने पर किसी जायदादी काम में कोई बाधा-मुश्किल हटेगी, अफसर भी सॉफ्ट कंसिडरेट रहेंगे।

वृश्चिक: आप अपनी भागदौड़ के साथ हर काम को आगे बढ़ाने की हिम्मत रखेंगे, प्रभाव दबदबा बना रहेगा।

धनु :  व्यापार कारोबार में लाभ, कामकाजी टूरिंग लाभप्रद रहेगी, कामकाजी काम निपटाने में आप एक्टिव रहेंगे।

मकर :  व्यापार तथा कामकाज की दशा संतोषजनक, मन सैर-सफर के लिए राजी रहेगा, मान-यश की प्राप्ति।

कुंभ: न तो किसी की जिम्मेदारी में फंसें और न ही उधारी में फंसें, धन हानि का भी भय है।

मीन : लोहा, लोहा मशीनरी, लोहा के कलपुर्जों, सरिया, स्टील फर्नीचर का काम करने वालों का कारोबारी कदम बढ़त की तरफ।

शास्त्रों की बात, जानें धर्म के साथ

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Niyati Bhandari

Related News